सीवान : श्रीराम जन्म महोत्सव की तैयारी को लेकर आयोजन समिति की बैठक, 18 मार्च से होगा आयोजन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को श्रीराम जन्म महोत्सव समिति की बैठक समिति के कार्यालय स्वर्गीय रघुनाथ बाबू के निवास पर आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने की.
बैठक में मुख्य रुप से आगामी 18 मार्च से गांधी मैदान में आरंभ होने वाली आयोजन पर विचार किया गया तथा कोषाध्यक्ष मनीष कुमार द्वारा गत वर्ष 2017 के आय-व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया. सभी उपस्थित सदस्यों ने इस वर्ष के कार्यक्रम को भव्य बनाने पर जोर दिया. सचिव राजीव रंजन राजू ने समस्त सीवान वासियों से आग्रह पूर्ण निवेदन करते हुए कहा कि प्रत्येक साल की तरह इस साल भी आप सभी के सहयोग से एवं महायज्ञ शांतिपूर्ण संपन्न हो ईश्वर से यही कामना है.
वहीं सदस्य कैलाश कश्यप ने कहा कि आए दिन इस महायज्ञ को शांतिपूर्ण एवं सहवाजपुर वातावरण में संपन्न कराना हम सभी सदस्यों के साथ समस्त सीवान वासियों का पुनीत कर्तव्य है. साथ ही जिला प्रशासन से भी आग्रह पूर्वक निवेदन है कि इस वर्ष भी जिला प्रशासन की तरफ से खासकर शोभा यात्रा के दौरान विशेष रूप से प्रशासनिक व्यवस्था कायम रहे ताकि शरारती मंसूबे वाले उपद्रवियों पर कठोर कार्रवाई की जा सके.
बैठक में अवध बिहारी शरण सिन्हा, प्रोफ़ेसर मनोरंजन प्रसाद, प्रवीण कुमार, सुनील दत्त शुक्ला, रत्नेश कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, अभिमन्यु सोनी, विकास सोनी, मुरारी जी, मनीष कुमार, संजय श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, प्रदीप कुमार व बृजेश कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें.
Comments are closed.