Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज जिला बनाओ संघर्ष समिति ने की बैठक

श्याम सुंदर / शाहिल कुमार 

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल को जिला बनाने को लेकर राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिये सर्वदलीय जिला बनाओ संघर्ष समिति की एक बैठक रविवार को दयानन्द काम्प्लेक्स में हुई. जिसकी अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह ने की. संचालन राजद नेता अरबिन्द कुमार ने किया.

बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव देवेन्द्र कुमार अभय ने कहा कि बैठक में महाराजगंज को जिला बनाने की रणनीति पर विचार किया जायेगा. महाराजगंज 1952 से संसदीय और विधानसभा क्षेत्र है, इसे 1991 से अनुमंडल का दर्जा प्राप्त हुआ. यह उत्तर बिहार का एक प्रसिद्ध व्यवसायिक शहर है और यह जिला बनने की सारी शर्ते पूरा करता है. इसके बाद भी इसे जिला नही बनाया जा रहा है. अभय ने महाराजगंज के सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक और राजनीतिक दलों से अपील की कि वे दलगत भावना से ऊपर उठकर महाराजगंज के सर्वांगीण विकास के लिए अपने अपने स्तर से सरकार पर इसे जिला बनाने के लिये दबाव बनाये. यह मांग वर्षो से लंबित है और सभी सरकारो ने सिर्फ अश्वासन देने का काम किया है. जिससे अब यहाँ की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है. अभय ने बताया कि इस मांग को लेकर क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने कई बार सरकार और प्रशासन के समक्ष अपनी बातें रखी, परन्तु सिर्फ अश्वासन देकर इसे ठंडे बस्ते में रख दिया जाता है.

मौके पर राजद नेता राजकिशोर प्रसाद, जिला पार्षद चन्द्रिका राम, जगदीश सिंह, रामराज प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, अभय कुमार, रामेश्वर राय, रमेश उपाधयाय, भरत ठाकुर, विकास प्रसाद आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.