Abhi Bharat

सीवान : मिजिल्स-रूबेला अभियान को लेकर मीडिया कार्यशाला आयोजित

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में शुक्रवार को मिजिल्स रुबेला अभियान को लेकर सदर अस्पताल के सभागार में मीडिया कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने किया.

कार्यशाला में सीएस डॉ शिव चंद्र झा एवं डीआईओ डॉ प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि बच्चों में होने वाले खसरे एवं रूबेला से बचाव के लिए सरकार द्वारा एमआर, मिजिल्स रूबेला वैक्सीन की शुरुआत आगामी 15 जनवरी से की जा रही है. इस अभियान में मीडिया की सकारात्मक भूमिका अत्यंत जरूरी है. चूंकि अभियान के दौरान कई बार लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है. ऐसी परिस्थिति में मीडिया द्वारा अभियान से संबंधित विशेष रूप से जागरूकता से संबंधित खबरें प्रकाशित होने पर लोग इस अभियान के प्रति प्रेरित होंगे.

सिविल सर्जन ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रभावी रूप से तैयारी में जुटा है. तैयारियों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि इसके प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन के लिए स्कूल एवं सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिसमें 9 महीने से 15 साल तक के सभी बच्चे एवं किशोरों को यह टीका लगाया जाएगा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के अनुसार टीकाकरण के विषय में आम जागरुकता ही टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए जिम्मेदार होता है.

कार्यक्रम के दौरान सीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डब्लुएचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, यूनीसेफ के एसएम सी अन्य मौजूद थे.

1475 स्कूल व 1170 आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित होगा सत्र

सिविल सर्जन ने तैयारी की जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन 3696 स्कूली सत्रोंं के साथ ही 3271 आंगनबाड़ी सत्रो में होगा. इसके लिए 46 मोबाइल टीम एवं आठ फैसिलेटर्स को लगाया गया है. एक टीम में तीन सदस्य रहेंगे जिसमें एक एनएनएम,मोबलाइजर एवं कैरियर शामिल हैं. विशेषज्ञों ने बताया कि टीकाकरण के पूर्व सभी बच्चों को खाना खिलाकर ही स्कूल भेजने के लिए निर्देशित किया गया है. खाना के बाद ही बच्चे को टीका लगाया जाएगा.

वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि विद्यालय को टीकाकरण के दिन तीन कमरा की व्यवस्था करनी है, जिसमें पहले कमरे में बच्चोंं का निबंधन होगा और दूसरे कमरे में बच्चों को टीका दिया जायेगा. तीसरे कमरा में बच्चो को टीका देने के बाद 30 मिनट तक रूकने का व्यवस्था किया जायेगा. इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि टीकाकरण के दिन कोई भी बच्चा भूखा नही आयेगा और टीकाकरण स्थल पर विद्यालय की ओर से पानी की समुचित व्यवस्था करना है.

You might also like

Comments are closed.