Abhi Bharat

सीवान : पैक्स चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनर्स का हुआ प्रशिक्षण

चमन श्रीवास्तव

सीवान जिले के वीएम उच्च विद्यालय के सभागार में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव 2019 को लेकर बुधवार को मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया.

बता दें कि संबंधित प्रशिक्षण केंद्र के नोडल केंद्र व्यवस्थापक राकेश कुमार की देख-रेख में कलेक्ट्रेट से मिली चुनाव पुस्तिका पर गहन मंथन किया गया. जिसमें चुनावी प्रक्रिया से संबंधित कोई शंका होने पर कर्मियों को उसका निराकरण ऑन द स्पॉट करना सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. इसी दौरान पैक्स चुनाव से संबंधित गहन, व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के क्रम में बताया गया कि पैक्स चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त मतगणना सहायक व मतगणना पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण 7 एवं 8 दिसंबर को होगा. प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से चार बजे तक शहर के डायट भवन एवं वीएम उच्च विद्यालय में होगा.

मौके पर मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार, रितेश कुमार, अमित कुमार वर्मा, प्रकाश कुमार, विकास, दत्ता रविंद्र किशोर, निशिकांत श्रीवास्तव, संतोष कुमार, सतीश श्रीवास्तव, वीरेंद्र प्रकाश, ध्रुवजी प्रसाद, गुंजन श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, सीमांत दूबे, सोमेश्वर दुबे, अनीश कुमार, आशुतोष कुमार, रजनीश मिश्रा, प्रेम कुमार सोनी, गुलाम कादिर, सियाशंकर सिंह आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.