बड़ी ख़बर : सीवान में मैरवा थाना का घेराव कर पथराव, आधा दर्जन पुलिसकर्मी चोटिल
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान से बड़ी खबर है. जहां मैरवा थाना पर लोगों द्वारा थाने का घेराव कर पथराव और रोड़ेबाजी की गई है. लोगों के इस हमले में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस के जवानों के चोटिल होने की सूचना है. जिनमें चार पुलिस कर्मी ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.
बताया जाता है कि मंगलवार को मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम मैरवा के नवका टोला में छापेमारी के लिए गयी थी. एक्साइज की टीम ने मैरवा थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की थी और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. मद्य निषेध विभाग एवं उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से नाराज लोगों ने मंगलवार की शाम मैरवा थाने का घेराव कर दिया और हंगामा करने के साथ-साथ थाने पर पथराव व रोड़ेबाजी शुरू कर दी. लोगों के इस रोड़ेबाजी में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस के जवान घायल हो गए. जिन्हें मैरवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा के साथ खुद एसपी नवीन चंद्र झा मैरवा थाना पहुंचे. फिलवक्त, पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और हमलावर लोगों की शिनाख्त की जा रही है. बता दें कि मंगलवार को ही कार्य मे कोताही बरतने और शराब माफियाओं के खिलाफ एक्शन नहीं लेने के आरोप में एसपी ने मैरवा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया.
Comments are closed.