Abhi Bharat

सीवान : कारगिल हमले में शहीद संजय यादव की 19वीं शहादत दिवस निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

संदीप कुमार यति

https://youtu.be/fqXsLQ2E-Qo

सीवान के जीरादेई प्रखंड के रूईया बंगरा मे सोमवार को कारगिल युद्ध मे शहीद हुए संजय कुमार यादव की 19वीं शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर जीरादेई अंचलाधिकारी अनुज कुमार, सहायक अवर निरिक्षक रामाशंकर झा, जेपी सेनानी महात्मा भाई व पूर्व सांसद पुत्र चंद्रविजय प्रकाश यादव समेत तमाम लोगो ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

माल्यार्पण के बाद शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का मुख्य अतिथियों द्वारा उद्घाटन किया गया. जिसमे सीवान के मशहूर चिकित्सक डॉ संजय कुमार सिंह (जेनरल फिजिसियन एंड सर्जन), डॉ पंकज कुमार सिंह (शिशु रोग विशेषज्ञय) और डॉ सफ़ीर अहमद नेत्र रोग विशेषज्ञय सहित अन्य कई चिकित्सको ने भाग लेकर करीब 200 लोगों की चिकित्सीय जांच की.

विदित हो कि शहीद संजय कुमार यादव का जन्म 01 फरवरी 1976 को जीरादेई प्रखंड के रूईया बंगरा मे श्याम बहादुर यादव के प्रथम सुपुत्र के रूप मे हुआ था. पिता भी आर्मी मे हवलदार पद से सेवानिवृत है. उन्होने बतााया कि संजय यादव वर्ष 2003 मे जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर मे आंतकवादियों को मुँहतोड़ जबाब देते शहीद हो गये थे. उन्होने यह भी बताया कि 19 वर्ष बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार से शहीद के परिजनो को जो लाभ मिलता है वह लाभ आज तक नही मिला, केवल कागजो में सिमट कर रह गया.

इस मौके पर सरोज सिंह राणा, उपेन्द्र यादव, चंद्रमा सिंह, जामापुर मुखिया पति देवेन्द्र चौधरी, गुड्डु प्रसाद, महराजा सिंह, मुन्नी लाल पांडेय, पियूष सिंह, राजेश गोड व बृजकिशोर यादव समेत तमाम ग्रामवासी मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.