सीवान : महाराजगंज-मशरख रेलखंड पर रेलकर्मियों की बड़ी लापरवाही, खुले समपार फाटक पर दौड़ती रही सवारी ट्रेन
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज रेलवे स्टेशन के पूर्व केबिन पर मंगलवार को उस समय एक बड़ा हादसा होते होते टला जब निर्धारित समय 11:15 बजे 55172 सवारी गाड़ी मशरख से चलकर महाराजगंज स्टेशन पहुंची लेकिन इस दौरान समपार रेलवे फाटक संख्या 6 सी का फाटक खुला रहा.
बता दें कि बगैर फाटक बंद किए ही सवारी ट्रेन दौड़तेे हुए महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच गयी. रेलवे के कर्मचारियों की इस बड़ी लापरवाही के कारण कुछ देर के लिए समपार फाटक से गुजरने वाले यात्रियों में आफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि रेलवे कर्मचारियों की इस लापरवाही से कोई जान माल की क्षति नहीं हुई.
गौरतलब है कि दरौंदा-मशरख रेलखण्ड पर पड़ने वाले सभी समपारों पर रेलवे द्वारा कोई कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है. दरौंदा-मशरख सवारी गाड़ी दरौंदा जंक्शन से 7:35 बजे चलती है, जिसमें ट्रेन के साथ एक गेटमैन चलता है जो रेलखंड में पड़ने वाले हर समपार फाटक पर पहुंचने से पूर्व गेटमैन नीचे उतर कर समपार का गेट बंद करता है और ट्रेन आगे बढ़ते ही फिर गेटमैन गेट खोल कर ट्रेन में चढ़ता है तब जा कर ट्रेन गन्तव्य की ओर बढ़ती है. लेकिन मंगलवार को बिना जानमाल की परवाह किए समपार फाटक खुले रहें और ट्रेन दौड़ती रहीं. ऐसे में रेलकर्मियों की इस लापरवाही से अगर कोई बड़ा हादसा होता था इसका जिम्मेदार कौन होता.
वहीं महाराजगंज हाल्ट स्टेशन के ठीकेदार कमाख्या नारायण सिंह का कहना है कि सवारी गाड़ी के ड्राइवर, गार्ड और साथ चलने वाले गेटमैन को ट्रेन के आने से पूर्व व गुजरने के बाद ट्रेन को रोक कर समपार फाटक को बंद करने व खोलने की जिम्मेदारी है, अब किस परिस्थिति में समपार फाटक फुले रहें यह जाँच का बिंदु है.
Comments are closed.