सीवान : मैरवा के तितरा-बंगरा में हुई गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
अभिषेक श्रीवास्तव / पीयूष कुमार
सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बंगरा गांव में सोमवार को घर की पुताई कराने को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हुई गोलीबारी मामले ने अब नया रंग ले लिया. मंगलवार को जहां गोलीबारी की घटना का वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं इस वीडियो में बंदूक से फायरिंग करते शख्स को सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव का आदमी बताते हुए सांसद पर पक्षपात करने का आरोप लगाया जा रहा है.
बता दें कि तितरा बंगरा निवासी विकास सिंह और बबलू सिंह आपस मे पट्टीदार हैं और दोनों के बीच काफी अर्से से विवाद चल रहा है. विकास सिंह के चाचा के बेटी की शादी होने वाली है जिसको लेकर घर की रंगाई-पुताई चल रही थी. विकास सिंह के घर के बगल में बबलू सिंह का मकान है जिस कारण उन लोगों ने वहां पेंटर को सीढ़ी लगाने व पेंट करने से मना किया था. लेकिन विकास सिंह ने उनकी बात नहीं मानी और पेंट कराना शुरू कर दिया जिस पर बबलू सिंह और उनके घरवाले बन्दूक व रायफल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.
मामले में जहां विकास सिंह ने बबलू सिंह समेत करीब 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं मंगलवार को अचानक से सोशल मीडिया में बबलू सिंह के फायरिंग का वीडियो फुटेज वायरल हो गया. व्हाट्सएप्प पर इस वीडियो के साथ टेक्स्ट मैसेज में बबलू सिंह को भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव का स्थानीय प्रतिनिधि बताया जा रहा है और उनपर केस को उठाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने की भी बात कही जा रही है.
हालांकि सांसद ओमप्रकाश यादव ने www.abhibharat.com से बातचीत करते हुए अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को गलत व बेबुनियाद बताया. सांसद ने कहा कि उनका जिले के लगभग सभी लोगों से परिचय है. उन्होंने कहा कि इस केस के सम्बंध में उनकी मैरवा थाना प्रभारी से कोई बात तक नहीं हुई है. उधर, मंगलवार की शाम मैरवा पुलिस ने घटना स्थल जाकर मामले में अनुसंधान भी शुरू कर दिया.
Comments are closed.