सीवान : प्राचार्य और उनके बेटे ने मिलकर छात्र की लोहे की रॉड से की पिटाई

पीयूष कुमार
सीवान में एक निजी विद्यालय के प्राचार्य और उनके लड़के द्वारा नवम वर्ग के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. घटना मैरवा थाना क्षेत्र स्थित ज्योति विद्या मंदिर नामक के स्कूल की है. वहीं पीड़ित छात्र द्वारा प्राचार्य और उनके बेटे के खिलाफ मैरवा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
बताया जाता है कि मैरवाा थाान क्षेत्र के शिवपुर मठिया मिसकरही गांव निवासी शिवम सिंह मैरवा के ज्योति विद्या मंदिर में नवम वर्ग का छात्र है.
गुरुवार को जब वह स्कूल गया था तब स्कूल के प्राचार्य चंद्र मोहन पटेल और उनके पुत्र बब्रुवाहन पटेल ने मिलकर शिवम को पकड़ लिया और बेंच पर लिटाकर लोहे की रॉड से उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान दोनों पिता-पुत्र ने शिवम को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी.
वहीं घटना के बाद घर पहुंचने पर पीड़ित छात्र शिवम ने इसकी लिखित शिकायत मैरवा थाना में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने उसे मेडिकल चेकअप के लिए मैरवा रेफरल अस्पताल भेजा. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
Comments are closed.