Abhi Bharat

सीवान : वेतन नहीं मिलने से भुखमरी के कगार पर पहुंचे मैरवा डाक घर के कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी तालाबन्दी कर किया हड़ताल

पीयूष कुमार

सीवान जिले के मैरवा प्रखंड स्थित उप-डाकघर के कर्मचारियों ने बकाये वेतन भुगतान की मांग को लेकर दूसरे दिन भी डाकघर में तालाबन्दी कर हड़ताल किया. डाक कर्मियों ने डाक घर के सामने ही दिन भर धरना भी दिया.

बताया जा रहा है कि यह हड़ताल करीब दो दिनों से चल रही है. सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कर्मचारी हड़ताल पर बैठे रह रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हमलोगों का वेतन सरकार नही दे देती है तब तक हमलोगो इसी तरह डाकघर के पास तालाबंदी कर हड़ताल करते रहेंगे. यही नही उनलोगों का यह भी कहना है कि हड़ताल के साथ ही साथ भूख हड़ताल भी करेंगे. कुछ कर्मचारियों का कहना है कि सरकार हमलोगों का वेतन समय से नही देती है जिसके चलते हमलोगों के परिवार का भूख के मारे बुरा हाल हो गया है.

वहीं हड़ताली डाक कर्मियों का यह भी कहना है कि सरकार की वजह से आज हमलोगों के परिवार भूख के मारे सड़क पर आ गयी है. यहां तक कि कुछ कर्मचारियों के घर मे अनाज के बिना चूल्हे तक नही जलते है. जिसके चलते हमलोग तालाबंदी कर हड़ताल कर रहे है.

You might also like

Comments are closed.