Abhi Bharat

सीवान : मैरवा के कविता में श्रीकाल भैरव का 25वां जन्मोत्सव आयोजित, हिन्दू युवा वाहिनी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह ने की पूजा में शिरकत

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के मैरवा प्रखण्ड स्थित कविता गांव में शनिवार को काशी के कोतवाल के रूप में प्रसिद्ध और भगवान शंकर के पांचवें रूप माने जाने वाले श्रीकाल भैरव के जन्मोत्सव का आयोजन हुआ. काल भैरव मंदिर में तांत्रिक नित्यानंद पाण्डेय द्वारा आयोजित इस भव्य अनुष्ठान में बिहार प्रदेश के हिन्दू युवा वाहनी के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह ने भी शिरकत किया और केक काटकर श्रीकाल भैरव के जन्मदिन को मनाया.
बता दें कि कविता गांव में श्रीकाल भैरव का यह 25 वा जन्मोत्सव रहा. हिन्दू युवा वाहनी के प्रदेश अध्यक्ष सह दरौंदा विधान सभा क्षेत्र के विधायक कविता सिंह के पति  अजय सिंह ने कहा कि धार्मिक व् सामाजिक सौहार्द का प्रतिक है श्रीकाल भैरव की पूजा. उन्होंने कहा कि यही वास्तविक पूजा है क्योंकि यहाँ गरीबो व दीन दुखियों के बीच वस्त्र व भोजन वितरण करने की परम्परा 25 वर्षो से चली आ रही है. उन्होंने कहा कि श्रीकाल भैरव हम सबके पोषक व रक्षक है हमारे सनातन धर्म व हिन्दू समाज के शक्तिशाली देवता के रूप में जाने जाते हैं. वहीं श्रीकाल भैरव जन्मोत्सव के आयोजक तांत्रिक नित्यानंद पांडेय ने कहा कि श्रीकाल भैरव समस्त बाधा व रोग निवारक हैं. इनकी पूजा व आराधना से परिवार में ख़ुशी व संतान सुख की प्राप्ति होती है. साथ ही ग्रह, भूत, प्रेत और ब्रहम के चक्कर से मुक्ति मिलती है. उन्होंने बताया कि श्रीकाल भैरव भगवान शिव के पांचवें स्वरूप हैं. इनकी पूजा अर्चना करके राजा विक्रमादित्य विश्व सम्राट कहलाये तथा काशी में आज भी ये कोतवाल के रूप में जाने जाते हैं. उज्जैन में इनकी महिमा जग जाहिर है.
श्रीकाल भैरव की पूजा में हजारों की संख्या में भक्त गण उपस्थित रहें. वहीं नित्यानन्द पांडेय ने विधिवत पूजा अर्चना की और अपने हाथ से खून निकालकर काल भैरव को चढाया. उसके बाद हवन यज्ञ किया गया. इसके बाद सैकड़ो दिन दुखियों के बीच वस्त्र व भोजन वितरण किया गया. हजारों भक्तगण ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया.
You might also like

Comments are closed.