Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज को जिला बनाने की रणनीति तेज, 20 सितम्बर को एकदिवसीय धरना

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग महाराजगंज अनुमंडल को जल्द से जल्द जिला का दर्जा मिले. उसी को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिती की समीक्षा बैठक शहर के पुरानी बाजार दयानंद कॉम्प्लेक्स के प्रांगण मे समिति के अध्यक्ष व स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह के अध्यक्षता मे हुई. बैठक मे जिला के लिऐ आगे की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ.

वही बैठक मे महाराजगंज जिला बनाने के लिऐ उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर मे आगे की आंदोलन को मजबूती तौर पर और तेज करने की सहमति जताई.
आंदोलन को और तेज करने की इस कड़ी मे महाराजगंज जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वधान मे महाराजगंज की महान जनता आगामी 20 सितम्बर को शहर के शहीद फुलेना प्रसाद के स्मारक परिसर मे एक विशाल एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम मे लोकसभा के अंतर्गत आने वाले हर प्रखंडो तथा हरेक गाँवों मे लोगों को घुम-घुम कर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में आने के लिऐ तथा महाराजगंज को जिला बनाने के सहयोग करने के लिऐ सभी लोगों को जागरूक किया जाऐगा.

बैठक मे देवेन्द्र कुमार अभय, जगदीश सिंह, राजकिशोर गुप्ता, मार्कंडेय सिंह, दयाशंकर पांडेय, रामराज प्रसाद, असरफ अली, मो रिजवानउल्लाह, राहुल जी, मुकेश जी व सुमन सेनानी आदी लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.