Abhi Bharat

सीवान : उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध मौनिया बाबा मेला हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न

शाहिल कुमार

सीवान की महाराजगंज अनुमंडल में लगने वाला उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध और ऐतिहासिक मौनिया बाबा मेला आपसी भाईचारा और शांतिपूर्ण माहौल में रविवार को सम्पन्न हो गया.

बता दें कि शनिवार की संध्या मौनिया बाबा के पूजा अर्चना करने के उपरांत मौनिया बाबा मेला मे बने मुख्य नियंत्रण कक्ष पर मेला का विधवत उदघाटन स्थानीय विधायक हेमनारायण साह, एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार व नगर पंचायत के अध्यक्ष राजकुमारी देवी ने संयुक्तरुप से दिप प्रज्वलित कर किया.

वहीं महराजगंज अनुमंडल के एसडीओ मंजीत कुमार एवं एसडीपीओ संजय कुमार पुलिस बल के साथ जुलूस की पूरी रात्रि हर चौक व नियंत्रण कक्ष तक पैदल भ्रमण करते नज़र आये. वहीं रविवार के दिन लगभग 02 बजे दोपहर से पारंपरिक हथियार जैसे लाठी, भला, फारस, तलवार के प्रदर्शन के साथ विभिन्न गांवों के दो दर्जन अखाड़े आपने आपने निर्धारित समय के अनुसार कला प्रदर्शन करते हुए मौनिया बाबा समाधि स्थल तक पहुँच कर पूजा पाठ कर पुनः अगले साल आने के वादा के साथ घर लौटते रहे.

उधर, मेला नियंत्रण कक्ष राजेन्द्र चौक पर सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल, विधायक हेमनारायण साह, एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार व भाजपा नेता जितेन्द्र स्वामी, जदयु नेता अजय सिंह उपस्थित थे. बीतते समय के साथ संध्या 9 बजे तक अधिकारियों ने महाराजगंज की जनता आखडाधारियो, मेला प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ साथ पुलिस बल को मेला मे पुर्ण चौकसी के साथ सफल आयोजन मे सहयोग के लिये धन्यवाद दिया.

You might also like

Comments are closed.