सीवान : महराजगंज एसडीपीओ ने किया लकड़ीनवीगंज ओपी का निरीक्षण
डीके सिंह
सीवान में लकड़ी नबीगंज ओपी थाने का महाराजगंज एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया और विभिन्न अभिलेखों की जांच की. साथ ही यूपी थाना भवन के रख-रखाव स्वच्छता साफ-सफाई एवं विधि व्यवस्था आदि का भी भौतिक सत्यापन के बाद एसडीपीओ ने थाने में लंबित छोटा मामला हो या बड़ा उसे शीघ्र निष्पादित कर न्यायालय में फाइनल चार्ट शीट प्रस्तुत करने का सख्त निर्देश दिया.
बता दें कि एसडीपीओ ने भूमि विवाद से जुड़े फरियादियो के आवेदन मामले में अंचल और राजस्व विभाग से परस्पर सूत्र कायम कर मुस्तैद होकर निपटारा करने के आदेश दिया और ओपी थाना क्षेत्र के गांव बाला में विगत माह शिवजी साह के साथ आरोपियों द्वारा जालसाजी और धोखाधड़ी करने के मामले में 184 बटा 18 का गहन अनुसंधान की. साथ ही लखनौरा गांव निवासी दलीप साह के घर से बरामद भारी मात्रा में में गत दिनों विदेशी शराब मामले समेत गांव लकड़ी टोले लछमिनिया मोड़ निवासी हैदर अली की पुत्री के साथ मारपीट और दरवाजे पर चढ़ कर उसके साथ छेड़खानी मामले में दर्ज महिला थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 44/18 मामले का भी अनुसन्धान और पर्यवेक्षण की ओपी थानाध्यक्ष रबिन्द्र पाल को निर्देश दिया. इसके अलावा उहोने कहा कि शराब करोबार हिंसा अफवाह फैलाने वालों और असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने और जेल की सलाखों में डालने के की बात कही ताकि इससे क्षेत्र में शांति और लोगो में आपसी सौहार्द कायम हो.
इस मौके परमहराजगंज पुलिस इंस्पेक्टर अकील अहमद ओपी थानेदार रबिन्द्र पाल पुलिस अवर निरीक्षक बाल्मीकि सिंह, पुलिस निरीक्षक अनिल सिंह, केदार प्रसाद, अनिरुद्ध सिंह, वारलेश ऑपरेटर सह मुंशी रामाश्रय पाल, चौकीदार संघ संयोजक बिनोद सिह, हरिकिशोर राय, अर्जुन मांझी, टुनटुन कुमार, पुलिस जवान शत्रुधन सिंह, प्रकाश सिह, बीरेंदर राय, अमरनाथ व मो सकील अहमद समेत फरियादी ग्रामीण उपस्थित थे.
Comments are closed.