सीवान : सड़क पर बह रहे नाले के पानी से लोग परेशान, नगर पंचायत बना बेपरवाह
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में नगर पंचायत की उदासीनता से लोग काफी परेशान हैं. यहां सालों पर सड़क पर नाले का गंदा पानी बहते रहता है. लोगो द्वारा शिकायत किये जाने के बावजूद नगर पंचायत ने एकबार भी ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा है.
बता दें कि नगर पंचायता के वार्ड संख्या 2 मे हाल ही बने नाले व रोड जो कई जगह पर टुट गया है. सड़क के बीचो बीच बने नाले के टुटे होने से दर्जनों घरों का बह रहा नाले का पानी रोड पर जमा हो जाता है. जिससे इस रोड से गुजरने वाले लोगों को काफी कठिनाइयाँ होती है. स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार नगर पंचायत से लेकर जनप्रतिनिधियों तक शिकायत की गई लेकिन स्थिति जस की तस है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि इस रोड से मंदिरों मे पुजा के लिऐ जाने वाली महिलाएँ व स्कूलों मे पढ़ने जा रहे बच्चो को नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ता है. उन्हें डर रहता है कि कहीं नाले का पानी कपड़ों पर न पड़ जाये. बताते चले कि यह सड़क खसकर प्राथमिक पीएचसी बाला जी मठ, बैंक आफ बड़ौदा, उमाशंकर प्रसाद हाईस्कूल व कई प्राइवेट स्कूल तथा कई मुहल्लो को मुख्य रूप से जोड़ती है.
Comments are closed.