सीवान : महाराजगंज नपं ईओ ने नोटिस जारी कर पूर्व नपं अध्यक्ष से मांगी सरकारी फाइलें व संचिकाएं, 24 घण्टे का दिया अल्टीमेटम
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने गुरूवार को पत्रांक 712 के माध्यम से नोटिश जारी कर नगर पंचायत के पूर्व नपं अध्यक्ष सह वार्ड संख्या 5 के वार्ड पार्षद राजकुमारी देवी को कार्यालय से लेकर गई सरकारी फाइलें व संचिकाएं को वापस करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने पूर्व नपं अध्यक्ष को 14 घण्टे के समय दिया है.
इओ ने अपने पत्र के माध्यम से पूर्व नपं अध्यक्ष से कहा गया है कि वार्ड संख्या 5 के प्रधानमंत्री आवास योजना की फाईल संख्या 59,61,62, 63,64,65/2015-16 की मापी पुस्तक एवं 10/2016-17 का टीडी पासबुक समेत उपरोक्त संचिकाऐं कार्यालय के कर्मियों से मांगी गयी, परंतु कार्यालय कर्मियों द्वारा उक्त संचिकाऐं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के पुत्र धर्मेंद्र गुप्ता उर्फ मुन्ना जी के द्वारा कार्यालय से ले जाने की बात बताई गई. अतः आप से इस पत्र के माध्यम से 24 घंटे के अंदर उक्त सभी कागजात व संचिकाएँ कार्यालय में उपलब्ध कराएं क्योंकि ये सभी संचिकाऐं एवं कागजात सरकारी है. इस पत्र को गंभीरता से लिया जाएं अन्यथा कार्यालय बाध्य होकर आप दोनों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करेंगी.
वहीं www.abhibharat.com से बात करते हुए पूर्व नपं अध्यक्ष राजकुमारी देवी ने कहा कि मेरे व मेरे पुत्र के ऊपर लगाएं गए सारे आरोप बेबुनियाद है. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 8 में हुआ घोटाले व नपं कर्मियों की मिलीभगत की उच्चस्तरीय जाँच कराने की मांग जिलाधिकारी महोदया से करने के कारण नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने एक साजिश के तहत मेरे पुत्र व मुझे फसाने की कोशिश कर रहें हैं.
Comments are closed.