सीवान : महाराजगंज विधायक ने गोरखपुर रेल महाप्रबंधक से की मुलाकात, सवारी गाड़ी के मार्ग व समय-सारणी में परिवर्त्तन की मांग का दिया ज्ञापन
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज-मशरख रेल खंड पर चलने वाली सवारी गाड़ी के मार्ग परिवर्तन के लिए शुक्रवार को स्थानीय जदयू विधायक हेमनारायण साह ने पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर महाप्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार खड़े से मिल कर इस सवारी गाड़ी के मार्ग परिवर्तन व समय सारणी को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.
विधायक सह मंडल रेल परामर्शदातृ समिति सदस्य वाराणसी ने अपने दिए हुए ज्ञापन में महाप्रबंधक से इस रेल मार्ग से पटना आने जानें के लिए एक सवारी ट्रेन चलाने की भी माँग की है ताकि इस क्षेत्र की जनता को इस रेल परिचालन से सीवान, छपरा व पटना जानें तक सुलभ एवं सुविधाजनक यातायात का साधन मुहैया हो सकें. वहीं उन्होंने इस खंड पर चल रही सवारी गाड़ियों की समय सारणी जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप करने की भी माँग की. जिसमें उन्होंने बताया है कि वर्तमान में चल रही यह सवारी गाड़ी न ही जनता के हित में है न ही रेल हित में है. इस रेल परिचालन से न ही यहाँ कि जनता को सुलभ सुविधा मिल रहा है न ही रेलवे राजस्व की प्राप्ति हो रहीं है.
विधायक ने महाप्रबंधक से इस सवारी गाड़ी का मार्ग परिवर्तन करते हुए इसे छपरा-मढौरा-मशरख-महाराजगंज के रास्ते सीवान तक चलाए जाने तथा वापसी में सीवान-दरौदा-महाराजगंज-मशरख के रास्ते छपरा तक चलाने की माँग की ताकि इस क्षेत्र की जनता की हो रही समस्याएँ भी दूर होगी, साथ ही रेलवे के राजस्व में वृद्धि भी होगी.
Comments are closed.