सीवान : धूमधाम से मना शहीद रामफल मंडल का शहादत दिवस

शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के मौनिया बाबा स्थल पर गुरुवार को अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ सीवान के द्वारा शहीद रामफल मंडल का शहादत दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. शहादत दिवस पर स्थानीय जदयू विधायक हेमनारायण साह भी मौजूद रहे.
वहीं इस अवसर पर अखिल भारतीय धानुक महासंघ के द्वारा एक बैठक किया गया. जिसकी अध्यक्षता मिथलेश कुमार के द्वारा की गई. जिसमें मुख्य रूप से भारतीय धानुक उत्थान महासंघ को अनुसूचित जाति मे शामिल करने के लिऐ स्थानीय विधायक से विधानसभा मे इस बात को उठाने व शहादत दिवस के रूप मे शहीद रामफल मंडल की पुण्यतिथि मनाने की माँग पर बल दिया गया. शहादत दिवस पर आये विधायक हेमनारायण साह ने धानुक समाज के लिऐ हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
मौके पर जिला पार्षद चंद्रिका राम, मुखिया विरेन्द्र कुमार प्रसाद, हरी नारायण महतो, अनिल मंडल, रविन्द्र प्रसाद, शिवशंकर महतो, दशरथ महतो, गोपाल दास, धनेश चौधरी, धुरी महतो, सकलदिप महतो, रामजन्म प्रसाद व रंगलाल महतो सहित धानुक समाज कई लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.