Abhi Bharat

सीवान : अंग्रेजों को धूल चटाने वाले स्वतंत्रता सेनानी सुरेन्द्र सिंह का निधन

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के बंगरा गांव निवासी स्वतंत्रता सेनानी सुरेंद्र सिंह का निधन मंगलवार देर संध्या 6:00 बजे के आसपास इलाज के क्रम में पटना के एक निजी हॉस्पिटल में हो गया. वहीं स्वतंत्रता सेनानी सुरेंद्र बाबू के निधन पर पूरे महाराजगंज मुख्यालय में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

सुरेन्द्र बाबू के निधन से लोग अपूरणीय क्षति महसूस कर रहें हैं. बुधवार की अहले सुबह जब स्वतंत्रता सेनानी कि पार्थिक शरीर पटना से उनके पैतृक गांव बंगरा पहुंचा तो लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी और लोगो ने नम आंखों से दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी सुरेंद्र सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया.

वहीं पार्थिक शरीर के पैतृक गांव पहूंचते ही अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरीश शर्मा, डीसीएलआर प्रवीण कुमार कार्यपालक पदाधिकारी अरबिंद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा, बीडीओ नंदकिशोर साह, जदयू नेता प्रो अभय सिंह कांग्रेस नेता रमेश उपाध्याय, मुखिया, डॉ राजाराम राय, इ सुरेन्द्र सिंह, मुंशी सिंह समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी ने दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी सुरेन्द्र सिंह के पार्थिक शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बता दें कि अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के पूर्व तिरंगा में लिपटा उनका पार्थिक शरीर शहर के शहीद फुलेना प्रसाद स्मारक में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया.

You might also like

Comments are closed.