Abhi Bharat

सीवान : विशुनपुर-महुआरी हॉल्ट के नाम को लेकर की गई तोड़फोड़ मामले में प्राथमिकी दर्ज

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज मशरख रेलखंड पर अवस्थित विशुनपुर महुआरी हाल्ट पर रविवार को हाल्ट के नामकरण को लेकर हुए तोड़फोड़ मामले में रेलवे द्वारा महाराजगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

बता दें कि विशुनपुर महुआरी रेलवे हाल्ट स्टेशन पर रेलवे द्वारा लगाये स्टेशन बोर्ड रेलवे का बेंच आदी तोड़फोड़ कर उसी स्थान पर फेंक कर रेलवे के राजस्व को छती पहुँचाने के मामले में रेलवे के जेई बच्चा प्रसाद के आवेदन पर महाराजगंज थाना में कांड संख्या 231/18 दर्ज की गई. रेलवे के जेई बच्चा प्रसाद ने प्राथमिकी में आकील टोला निवासी मेराज अंसारी वर्तमान सरपंच प्रमोद विंद पिता धर्म देव गुलाम मुस्तफा पिता मुतुजा अंसारी आजाद अंसारी पिता फतेआलम अंसारी व 100 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया है.

गौरतलब है कि महाराजगंज मशरख रेल लाइन का उदघाटन 21 अक्टूबर को रेल राज्यमंत्री एवं संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा के द्वारा हुआ रेल राज्य मंत्री ने 6 बजकर 50 मिनट पर स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखा रवाना किए. स्पेशल ट्रेन जब विशुनपुर महुआरी पहुँची ट्रेन वहां से आगे बढ़ी वैसे ही उपद्रवियों ने रात्रि में स्टेशन परिसर को अपने कब्जे में लेकर तोड़फोड़ करने लगे व रेलवे के द्वारा लगाये गए शेड बेंच बोर्ड को हानि पहुँचाई तथा हाल्ट परिसर मे रखें पटरी को ट्रैक पर रख कर जमकर उत्पात मचाया जिसमें रेलवे के राजस्व को छती पहुँची.

You might also like

Comments are closed.