सीवान : विद्युत विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान, बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज में बुधवार को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कम्पनी के आदेशानुसार एक छापेमारी टीम गठित कर पुरे शहर मे बिजली चोरी की जाँच की गई. वहीं एक घर मे चोरी से बिजली जलाने का मामला उजागर होने के बाद गृहस्वामी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई.
बता दें कि गुप्त सूचना पर शहर के काजी बाजार निवासी शंकर जी पिता स्व बाकेलाल प्रसाद जिसने अपनी पत्नी मुन्नी देवी के नाम पर विद्युत कनेक्शन लिया था. जिस पर बकाया होने के कारण विभाग ने 22 फरवरी 2017 को विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया था.
विद्युत विभाग महाराजगंज के जेई नीरज कुमार ने छापेमारी कर बकाया बिल जमा नहीं करने और एलटी तार से विद्युत चोरी के मामलें में महाराजगंज थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई. वही घाटे की समस्या से जुझ रही विद्युत विभाग जिसको लेकर शहर मे विद्युत विभाग के द्वारा कई बिजली बकायेदारो को कनेक्शन भी काटा गया.
Comments are closed.