सीवान : महाराजगंज में दवा प्रतिष्ठान रहीं बन्द, दवा नहीं मिलने से मरीज व परिजन रहें परेशान
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में भी शुक्रवार कल आॅनलाईन दवा बिक्री के खिलाफ अखिल भारतीय दवा व्यवसायी संघ के बैनर तले शहर के सभी थोक एवं खुदरा दवा व्यवसाईयों ने अपनी-अपनी प्रतिष्ठाने बंद रखी.
शहर के श्रीराम मेडिकल, किशोर मेडिकल, गुप्ता मेडिकल, महादेव फार्मा, पोपुलर मेडिकल, विजय फार्मा, रवि मेडिकल, दुर्गा मेडिकल, दवा भंडार, शिव मेडिकल, मेंहदी मेडिकल, सुनील मेडिकल, अशोक मेडिकल, आर्यन फार्मा, प्रशांत मेडिकल एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महुआरी, आकिलटोला, तक्कीपुर, आकाशीमोड़, पोखरा बाजार, रिसौरा बाजार, गौर आदि गांवों में दवा दुकाने बंद रहने से मरीजों एवं उनके परिजनों को दवा के लिए खासी परेशानी का सामना करते दिखाई दिए.
वहीं शहर के कुछ निजी क्लीनिक में दवा की दुकाने खुली रही. दवा की दुकानें बंद रहने से सरकार को लाखो रुपये की राजस्व की क्षति हुई हैं.
Comments are closed.