Abhi Bharat

सीवान : चाकूबाजी में घायल युवक की इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान मौत

शाहिल कुमार

https://youtu.be/wGmMEecvTMA

सीवान के महाराजगंज रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की शाम को हुईं चाकूबाजी की घटना में घायल युवक मो खुर्शिद की मौत हो गयी. चाकूबाजी के शिकार युवक शहर के काजी बाजार निवासी मो इस्लाम मियां के पुत्र मो खुर्शिद इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में करीब रात्रि एक बजे के आसपास परसा बाजार के समीप उसकी मौत हो गयी.

बता दें कि मृतक खुर्शिद बहुत ही मिलनसार प्रावृति का युवक था. जिससे उसकी मौत की खबर सुनते ही आसपास का पुरा माहौल गमगीन हो गया तथा पुरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई. घटना के संंबंध में बताया जा रहा हैं कि मो खुर्शिद अपने गाड़ी को ड्राईवर रवि कुमार से कही भेजे रहा था कि तभी महाराजगंज रेलवे स्टेशन के समीप कुछ अपराधियों के द्वारा गाड़ी रोक कर ड्राईवर रवि से मारपीट कर पैसा व मोबाइल छिनने का प्रयास करने लगे. तभी ड्राईवर रवि ने किसी तरह भाग कर इस घटना की सूचना मो.खुर्शिद को दी. मो खुर्शिद ने तत्काल घटना की सूचना महाराजगंज थानाध्यक्ष को दी.

वहीं पुलिस ने तत्वरित कारवाई करते हुए घटनास्थल पहुँच घायल मो खुर्शिद को पुलिस अपनी गाड़ी से स्थानीय पीएचसी लाया. घायल मो खुर्शिद को डाक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहाँ डाक्टरों ने गंभीर स्थिती को देखते हुए पटना रेफर कर दिया जहाँ जाते समय उसकी मौत हो गईं.

समाचार प्रेषित होने तक अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी चल रही है. मृतक मो खुर्शिद परिवार में चार भाई और दो बहनें में सबसे छोटा था. मृतक स्थानीय थाने में सर्किल इंस्पेक्टर के गाड़ी चला कर अपना और अपने परिजनों को जीविकोपार्जन करता था.

महराजगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मो खुर्शिद ने हमे सूचना दिया कि मेरे ड्राईवर को चार-पांच की संख्या में अपराधी मारपीट कर रहे हैं. जब वहा पुलिस पहुँची तो अपराधियों ने मो.खुर्शिद को चाकू मार भाग गए थे. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. सूचना है कि मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.

You might also like

Comments are closed.