Abhi Bharat

सीवान : मुखिया वीर बहादुर सिंह बने लोजपा जिलाध्यक्ष, पत्रकार भवन में कार्यकर्त्ताओं ने किया स्वागत

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह सहित जिला कार्यकारिणी के द्वारा त्यागपत्र देकर पार्टी छोड़े जाने के बाद बुधवार को लोक जन शक्ति पार्टी के पुराने कार्यकर्त्ता रहे वीर बहादुर सिंह ने बतौर लोजपा जिलाध्यक्ष का पद संभाल लिया. इस अवसर पर जिला लोजपा की तरफ से स्थानीय पत्रकार भवन में एक अभिनंदन समारोह आयोजित कर नव नियुक्त लोजपा जिलाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह का स्वागत किया गया. लोजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुजफ्फर इमाम सहित दर्जनों लोजपा कार्यकर्त्ताओं ने फुल माला पहनाकर वीर बहादुर सिंह का स्वागत किया.

इस मौके पर मुजफ्फर इमाम ने कहा कि वीर बहादुर सिंह के पार्टी की कमान संभाले जाने से अब जिले में लोक जन शक्ति पार्टी मजबूत होगी और सभी कार्यकर्त्ता एक मंच पर आकर पार्टी के विकास के लिए कार्य करेंगे. वहीं नव नियुक्त जिलाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने कहा कि जिस विश्वास के साथ प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उन्हें पार्टी की कमान जिले में सौंपी गयी है उसे वे निस्वार्थ भाव से पूरा कर अपने दायित्वों का निर्वहन करेगें. उन्होंने कहा कि पूर्व में पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्त्ताओं की उपेक्षा की जाती थी जिसे ख़त्म कर वे सभी कार्यकर्त्ताओं को एक साथ लेकर चलने का काम करेंगे ताकि पार्टी का विकास हो सके. बता दें कि वीर बहादुर सिंह पचरुखी प्रखंड के शम्भुपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष होने के साथ साथ उसी पंचायत के मुखिया भी हैं.

मौके पर लोजपा प्रदेश महासचिव व बगहा प्रभारी मुजफ्फर इमाम के अलावें रमेश गुप्ता, मनोज सिंह, दीनानाथ सिंह, वशिष्ट प्रसाद, शहाबुद्दीन, सुरेन्द्र पासवान, रमेश पासवान, मुरारी पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, शैलेश प्रसाद, रमेश पासवान व इसहाक अंसारी सहित लोजपा के सैकड़ों कार्यकर्त्ता व नेता मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.