Abhi Bharat

सीवान : लोजपा जिलाध्यक्ष समेत जिला कमेटी ने दिया सामूहिक इस्तीफा

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में मंगलवार को हुए लोक जन शक्ति पार्टी के कार्यकर्त्ता सम्मेलन के दौरान लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पार्टी सुप्रीमो राम विलास पासवान के पुत्र सांसद चिराग पासवान द्वारा कम कार्यकर्त्ताओं की मौजूदगी के लिये जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई किये जाने के ऐलान के बाद बुधवार को सीवान लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह समेत जिला लोजपा कमिटी ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया.

बता दें कि मंगलवार को सीवान के टाउन हॉल में लोजपा का कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित था. जिसमे बतौर मुख्य अतिथि लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शिरकत किया. सम्मेलन में काफी कम संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए जिसको देख चिराग पासवान भड़क गए. उन्होंने मंच से इसके लिए जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह को जिम्मेदार बताते हुए उनपर कार्रवाई करने की बातें कही और उसके बाद सम्मेलन के समाप्ति की घोषणा कर वे चलते बने. उधर, चिराग पासवान के इस रवैये से लोजपा जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के कार्यकर्त्ता काफी नाराज हुए और उन्होंने सम्मेलन हॉल में ही चिराग पासवान मुर्दाबाद की नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया.
बाद में लोजपा जिलाध्यक्ष ने रात में अपने आवास पर आपात बैठक की. जिसमे उन्होंने पार्टी पर रुपये लेकर टिकट बेचने का गम्भीर आरोप लगाया और एकमत से सामूहिक इस्तीफा पर राय कायम की. सुबह होते होते सभी ने अपने इस्तीफे के ऐलान कर दिया.
वहीं लोजपा के एक वरीय सदस्य ने कहा कि जिलाध्यक्ष ने कार्रवाई से बचने के लिए इस तरह का कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष पार्टी नियमों से अलग जाकर गतिविधि को अंजाम दे रहे थे. अब पार्टी आलाकमान द्वारा नई कमेटी का शीघ्र गठन किया जाएगा जो कि पार्टी हित के लिए काम करेगी. बहरहाल, जिले में पार्टी जिलाध्यक्ष समेत जिला कमेटी के सामूहिक इस्तीफे से हलचल मच गई है.
You might also like

Comments are closed.