सीवान : जदयू कार्यकर्त्ता सम्मलेन को लेकर नेताओं ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में 16 नवम्बर को होने वाले जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर मंगलवार के दिन कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण पार्टी नेताओं ने किया. कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर नेताओं ने कार्य करने वाले कर्मियों को जरूरी निर्देश दिये.
गौरतलब है कि आगामी 16 नवम्बर को गाँधी मैदान में जदयू का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है. जिसमें जदयू कोटे के कई मंत्री, विधायक, सांसद और प्रदेश स्तरीय नेता भाग लेने वाले हैं. इस सम्मेलन में जदयू के पंचायत से लेकर जिला तक के लगभग 10 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है.
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने वाली टीम में जिलाध्यक्ष इन्द्रदेव सिंह पटेल, विधायक श्याम बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर, जिप अध्यक्षा संगीता यादव, जिला प्रवक्ता निकेश चंद्र तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष मूर्तूजा अली कैसर, जिला महासचिव लाल बाबू प्रसाद, मूर्तूजा अली पैगाम, राज्य परिषद सदस्य नजमुल होदा, नंद लाल राम, मुन्ना सिंह, रवींद्र प्रसाद, सुशीला देवी, इंदु देवी, लाल बाबू कुशवाहा, उमेश ठाकुर, राजेश यादव सहित कई लोग मौजूद रहें.
Comments are closed.