Abhi Bharat

सीवान : हरियाणा के गवर्नर की बहू बनी जिले की कुमारी रेणु, शाही अंदाज में हुई शादी

मैनेजर कुमार

https://youtu.be/ZQfVJZBJiM4

सीवान जिले के लिए शुक्रवार 22 नवम्बर एक ऐतिहासिक दिन से कम नहीं रहा. क्योंकि इस दिन हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या के दूसरे बेटे कौशल किशोर आर्या के साथ जिले की एक साधरण परिवार की लड़की कुमारी रेणु शादी के सात बंधनो में बंधी.

बता दें कि इस शादी को जिले का एक ऐतिहासिक व शाही शादी के रूप में देखा गया. नालंदा जिले के राजगीर विधानसभा से आठ बार विधायक रह चुके दलित वर्ग के सबसे दिग्गज नेता सत्यदेव नारायण आर्या उर्फ़ एसएन आर्या बिहार सरकार में दो बार मंत्री भी रह चुके हैं और वर्त्तमान में हरियाणा में राज्यपाल की कमांन की संभाल रहे हैं. एसएन आर्या के दूसरे बेटे कौशल किशोरे आर्या पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं. जिनकी शादी शुक्रवार को सीवान जिले के गोरियाकोठी प्रखंड के जामो बाजार के एक साधारण परिवार में बीडीसी सदस्य प्रभु राम की पुत्री कुमारी रेणु के साथ धूमधाम से सम्पन हुई.

कुमारी रेणु वर्त्तमान में ग्वालियर में इंजीनियर के पोस्ट पर कार्यरत हैं. अपने बेटे के शादी में शामिल होने के लिए एसएन आर्या शुक्रवार को दोपहर तीन बजे पटना अपने आवास से निकल कर जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा सीवान पहुँचे. जहां उनका स्वागत जिलाधिकारी सुश्री रंजीता व एसपी नवीन चंद्र झा की उपस्थिति में गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया. इसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच अतिथि गृह लाया गया. जहाँ कुछ देर विश्राम कर वे अपने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए जामो बाजार के लिए रवाना हो गयें. इधर, उनके बेटे व उनके रिश्तेदार पटना से सड़क मार्ग से आने के क्रम में सारण के परसा बाजार में घंटो जाम में फंसे रहें. जिसके कारण बारात पहुँचने में काफी विलंब हुई.

गौरतलब है कि इस शाही शादी का नजारा देखने के लिये संध्या से ही लोगों की भीड़ इस क़द्दर उमड़ गई थी कि जिला प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने पसीने छूट रहे थे. वहीं इस जाम में फंसने व बारात के लेट से पहुँचने के कारण अधिकांश लोग निराश होकर अपने घर को लौट गए. कड़ी सुरक्षा के बीच देर रात जैसे ही बारात जामो पहुंची, राज्यपाल के स्वागत के लिए गाँव वाले उमड़ पड़े. जैसे ही बारात दरवाजे पर पहुँची लड़की की माँ ने गुलदस्ते देकर राज्यपाल को शादी की शुभकामनाएं दी व फूलों की माला पहना कर उनका स्वागत किया. इसके बाद पुरे घूम धाम से शादी की सभी रश्में पूरी हुईं.

You might also like

Comments are closed.