सीवान : किसान चौपाल 2019 का आयोजन, किसानों की आय दुगुनी करने के लिए सिखाये गए गुर

रवि प्रकाश
सीवान में जीरादेई प्रखण्ड के छोटकमांझा पंचायत के सजना गांव में गुरुवार को किसान चौपाल 2019 का आयोजन किया गया. जिसमें किसान की आय को दोगुना करने का गुर सिखाया गया तथा केन्द्र और राज्य सरकार की कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई.

बता दें कि किसान चौपाल में कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही अद्यतन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, बीज वितरण से संबंधित योजनाएं, पराली प्रबंधन, जल जीवन हरियाली, कृषि यंत्रीकरण एवं कृषि पंजीकरण से संबंधित योजनायों पर विस्तृत चर्चा की गई. सबसे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत के मुखिया पति सह भाजपा नेता रामपुकार चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि पंचायत के प्रत्येक गांव में किसान चौपाल लगाकर लोगों को खेती को और बेहतर बनाने के लिए जानकारी दी जाएगी. प्रखण्ड समन्वयक प्रकाश चंद्र मिश्रा ने आलू की खेती, रवि फसल, तेलहन की फसल सम्बन्धी लगने वाले रोग और उसके निवारण के बारे में समुचित जानकारी देते हुए बताया कि सरकार किसानों की दशा और दिशा सुधारने के लिए कटिबद्ध है.
वहीं समन्वयक उमेश सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि जो किसान अनुदानित रवि बीज लेना चाहतें है. वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकतें है. सभा को कृषि समन्वयक राजेश पांडेय ने भी संबोधन किया. मौके पर छोटकमांझा बीडीसी रामायण साह, किसान सलाहकार सरोज साह, हरेराम जी, दीपक मांझी, कृष्णा यादव, किसान रामायण तिवारी, सुरेंद्र दुबे, कमला भगत, ब्रह्म दुबे, हरेन्द्र सिंह, विकास पटेल, रामधनी चौधरी व मृत्युंजय सिंह के साथ सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे.
Comments are closed.