Abhi Bharat

सीवान : दरौंदा विस क्षेत्र से युवा चेहरे कौशलेंद्र सिंह ने जताई दावेदारी, लोगों ने किया भव्य स्वागत

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/oClecdtterA

सीवान में शनिवार को एक नए चेहरे ने आगामी विधान सभा चुनाव में जनता के समक्ष दरौंदा विस क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश की. ये नए चेहरा हैं गुजरात में व्यवसाय करने वाले और मूलरूप से दरौंदा के जलालपुर गांव निवासी कौशलेंद्र कुमार सिंह का.

शनिवार को युवा नेता कौशलेंद्र कुमार सिंह उर के के सिंह गुजरात से सीवान पहुंचे जहां से वे सीधे सिसवन प्रखंड के कचनार गांव पहुंचे. वहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. उसके बाद हजारों की तादाद में युवाओं और समर्थकों के साथ कौशलेंद्र कुमार सिंह की  रैली निकली.

समर्थकों की मोटरसाइकिल रैली और गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ के के सिंह कचनार से सिसवन, रसूलपुर और बडरम होते हुए कौशलेंद्र सिंह अपने गांव जलालपुर पहुंचे. जहां पहले से उनके इंतेजार में खड़ी हजारों समर्थकों की भीड़ ने उनका तहेदिल से हार्दिक अभिनंदन किया. लोगों ने अपने युवा नेता कौशलेंद्र सिंह को फूल मालाओं से लाद दिया. वहीं जब कौशलेंद्र सिंह मंचासीन हुए तो वहां भी बड़े फूलमाला पहना कर लोगों ने उनका स्वागत किया और दरौंदा से अपने भावी विधायक के रूप में घोषित कर दिया.

वहीं इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि वर्त्तमान विधायक द्वारा क्षेत्र में कोई काम ही नहीं किया गया है. कचनार से जलालपुर आने में दो घण्टे से भी ज्यादा समय लग गया जो कि यहां के विकास कार्यो को खुद दर्शाता है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना विधायक चुन लिया है, 2020 में बस नामांकन दर्ज कराना बाकी है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पहली प्रथमकिता क्षेत्र में विकास कार्यो को करना होगी, जिसमे बिजली, सड़क और पानी आदि मूलभूत सुविधाएं सबसे पहले होगीं.

You might also like

Comments are closed.