Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में कलवार संघ ने की कुल देवता भगवान बलभद्र की पूजा

अभय शंकर

सीवान के हसनपुरा प्रखंड के उसरी पंचायत स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर उसरी के प्रांगण में शनिवार को कलवार सेवा समिति के तत्वाधान में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञमनो द्वारा भगवान बलभद्र की पुजा पाठ कर अपने कुल देवता को नमन किया गया. अराध्य देव बलभद्र पुजन मे जयसवाल तथा ब्याहुत समाज के लोगो ने बढ चढकर हिस्सा लिया. संघ के सदस्य साधु जी प्रसाद, अवधकिशोर गुप्ता ने बताया कि विगत छः वर्षो से समाज द्वारा कुल देवता भगवान बलभद्र की पूजा की जा रही है.

बता दें कि इस पुजन समारोह मे सीवान, उसरी, हसनपुरा, अरंडा, आन्दर, महमुदपुर, गायघाट, बसंतनगर, पियाउर, गोपालपुर, रघुनाथपुर, लहेजी सहित दर्जनों गांव के लोग बढ चढकर हिस्सा लेते है. कुल देवता के पुजा के माध्यम से समाज के लोगो को संगठित किया जाता है तथा समाज मे फैले कुरितियो को दूर करने का प्रयास किया जाता है. इस दौरान आहूत बैठक में समाज मे दहेज प्रथा को समाप्त करने तथा नारी शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. बेटी बचाओ बेटी पढाओ के नारे के तहत समाज कार्य करेगा तथा सभी प्रकार के समाजिक कार्यो मे बढ चढकर कलवार सेवा समिति के द्वारा कार्य किया जाएगा. समाज मे बेहतर कार्य करने वाले को जयसवाल सेवा समिति प्रतिवर्ष सम्मानित करेगा. इस क्रम में पुजा समाप्ति के पश्चात समाज के नन्हे-मुन्हे बच्चे की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसके पश्चात सामुहिक भोज का आयोजन भी किया गया एवं कलवार समाज के गौरव डॉ संजय जयसवाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर प्रशन्नता व्यक्त कर उन्हें अनंत शुभकामनाए दी गयी.

मौके पर जयसवाल समाज के अध्यक्ष आत्मा जी प्रसाद, साधु जी प्रसाद, सचिव अवधकिशोर गुप्ता, मोतीलाल प्रसाद, परमात्मा प्रसाद, वकील जी प्रसाद, मनोज प्रसाद, आलोक प्रसाद, धर्मनाथ प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, जयनारायण प्रसाद, रामबाबु गुप्ता, कृष्णा प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, दीपु प्रसाद, सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे.

You might also like

Comments are closed.