सीवान : जदयू नेता द्वारा पत्रकार पर हमले की पत्रकारों ने की निंदा, कल करेंगे डीएम-एसपी से मुलाकात
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में गुरुवार को स्थानीय पत्रकार भवन में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन और प्रेस क्लब के बैनर तले जिले के पत्रकारों की एक अहम बैठक आयोजित हुई. जिसमें बुधवार के दिन पत्रकार कैलाश कश्यप और उनके पत्रकार पुत्र चन्दन कुमार बंटी के साथ जदयू नेता और सांसद कविता सिंह के बाहुबली पति अजय सिंह द्वारा किये गए बर्ताव की कठोर शब्दो मे एकमत से निंदा की गई.
वहीं प्रेस क्लब सीवान के महासचिव अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि पत्रकार कैलाश कश्यप और उनके पुत्र बंटी के साथ घटी घटना एक अत्यंत हीं निंदनीय घटना है जिसे पत्रकारों ने एक लड़ाई के रूप में लिया है जिसे चट्टानी एकता के साथ लड़ा जाएगा और किसी भी परिस्थिति में अब पीछे हटने का सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर पत्रकारों का शिष्टमंडल डीएम से मुलाकात करेगा. वहीं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सीवान के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकारों का एक शिष्टमंडल कल यानी 4 अक्टूबर को डीएम और एसपी से शांतिपूर्वक मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराएगा और पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की जाएगी. वहीं पीड़ित पत्रकार कैलाश कश्यप ने कहा कि अजय सिंह ने खुद फोन कर उन्हें वहां इंटरव्यू के लिए बुलाया था, फिर उन्होंने ऐसी कौन सी गलती की जिसपर अजय सिंह ने उनके और उनके पुत्र के साथ ऐसा व्यवहार किया, वे जानना चाहते हैं.
मौके पर www.abhibharat.com के प्रधान संपादक अभिषेक श्रीवास्तव, प्रभात खबर के जिला संवाददाता अमरनाथ शर्मा, सीवान दर्शन न्यूज़ के संपादक मणिकांत पांडेय, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ अरविंद पाठक, न्यूज़ 18 बिहार/झारखंड के जिला संवाददाता मृत्युंजय कुमार सिंह, कशिश न्यूज़ के जिला संवाददाता और आशा न्यूज़ के मालिक निरंजन कुमार, रिपब्लिक भारत के जिला संवाददाता सुरेंद्र कुमार, कौमी तंजीम के जिला संवाददाता जमाले फारूक, संगम के ब्यूरो चीफ मो मुस्ताक, आयाम स्वरूप के ब्यूरो चीफ आबिद राज, a2 मैक्स के संपादक अभिनव पटेल, रेडियो स्नेही के रिपोर्टर गोबिंद बासु, बिहार न्यूज़ एक्सप्रेस के संपादक सचिन कुमार, न्यूज़ इंडिया तक के संपादक मो सरफराज अहमद एवं मो रफीक अहमद, सीवान न्यूज़ डॉट इन के संपादक अंशु कुमार एवं राहुल कुमार, एजेएन न्यूज़ के संपादक अमित कुमार सिंह, सरकार न्यूज़ के संपादक अमित कुमार गुप्ता उर्फ मोनू, सन्नमार्ग के ब्यूरो चीफ प्रवीण मिश्रा बुलबुल, लाइव 10 न्यूज़ के संपादक साकिब अहमद, एक्सपोज़ न्यूज़ के संपादक मो आरिफ, पत्रकार अशोक पांडेय, दिन बन्धु सिंह, आलोक कुमार, अबूस सलाम सिवानी, रवि कुमार, रवि प्रकाश, प्यारे बाबू एवं मो नेयाज अहमद समेत कई पत्रकार और रिपोर्टर मौजूद रहें.
Comments are closed.