Abhi Bharat

सीवान : 25 फ़रवरी को जिले के सभी प्रखंडो में होगा जदयू के एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में 25 फ़रवरी को जदयू के पूर्व निर्धारित होने वाले एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर गुरूवार को जदयू जिला कार्यालय पर जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रशिक्षण शिविर की तैयारी एवं उसमें विचारणीय विषयों की जानकारी दी.

जदयू जिला अध्यक्ष ने बताया कि यह शिविर पूरे प्रदेश के सभी प्रखण्डों में एक ही दिन आयोजित है. सीवान के सभी 19 प्रखंडों में भी हमारे कार्यकर्ताओं को 13 विषयों के लिए 13 प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं. जो कार्यकर्ताओं को अपने अपने विषयों की विशेष जानकारी देंगे. इस कार्यक्रम के लिए सभी प्रखण्डों में जगह निर्धारित कर लिया गया है. यह कार्यक्रम दिन के 11 बजे से तीन बजे तक चलेगा.

अध्यक्ष इन्द्रदेव सिंह पटेल ने बताया कि सभी बूथों से कम से कम दो कार्यकर्ता उपस्थित होंगे. वहीं पूर्व प्रवक्ता निकेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यकर्ताओं को पूर्ण रूप से राजनैतिक एवं सामाजिक बिन्दुओं पर पूरी तरह जानकारी से लैस करना ही है.

मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह, मुर्तुजा अली कैसर, जिला परिषद् अध्यक्ष संगीता यादव, पूर्व प्रवक्ता निकेश चन्द्र तिवारी, मुर्तुजा अली पैगाम, जिला महासचिव लाल बाबू प्रसाद, महादलित जिला अध्यक्ष नंद लाल राम युवा अध्यक्ष मुन्ना सिंह, पार्टी नेता एवं पूर्व मुखिया जय नाथ ठाकुर, कन्हैया पांडेय, अभिषेक कुमार उर्फ बंटी व राजेश कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.