सीवान : जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह के मुखिया पुत्र संजय सिंह ने थावे मंदिर में रचाई शादी
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र के चर्चित जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह पटेल शनिवार को एकबार फिर से सुर्ख़ियों में आ गयें. कारण कि विधायक के पुत्र और सहलौर पंचायत के मुखिया संजय सिंह पटेल ने तामझाम और आडम्बर से परे जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अभियान का समर्थन करते हुए गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे भवानी मंदिर में जाकर दहेज़ रहित आदर्श विवाह किया.
बता दें कि विधायक पुत्र संजय के इस शादी की चर्चा पिछले एक महीने से जिले में चल रही थी. जो कि अखबार और टेलीविजन न्यूज़ चैनलों की सुर्खियाँ भी बनी. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, इसके पूर्व संजय दो बार शादी का प्रस्ताव ठुकरा चुके थे. जिसको लेकर पिता और पुत्र के बीच नहीं बनने की खबर भी चर्चा में रही. लेकिन सहलौर पंचायत से मुखिया पद पर निर्वाचित होने के बाद संजय अपने पिता के करीब आ गये और उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सानिध्य भी प्राप्त हुआ.
पिछले दो सालो से सीएम के सानिध्य में रहने वाले संजय मुखिया सीएम नीतीश से इस कदर प्रभावित हुए कि घरवालो द्वारा तीसरी बार अपने विवाह की बात को ताल नहीं सके और आदर्श विवाह के लिए तैयार हो गये. शनिवार की शाम थावे मंदिर में उन्होंने पचरूखी प्रखंड के पपौर पंचायत के इटवां गांव के रामाशंकर सिंह की पुत्री मनोरमा कुमारी के साथ अपना दाम्पत्य न स्वीकार करते हुये दहेज़ रहित शादी रचाई और समाज के सामने एक मिसाल पेश की.
वहीं इस शादी के राजनितिक मायने भी लगाए जा रहे हैं. जानकारों की माने तो विधायक श्यामबहादुर सिंह कई रोगों से पीड़ित हैं और बीमार चल रहे हैं. अपने पुत्र से मधुर सम्बन्ध होने के बाद उनके कहने पर शादी कर लेना पिता पुत्र के रिश्तों की गहराई को भी दर्शा रहा है. जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार के सबसे नजदीक माने जाने वाले विधायक श्यामबहादुर सिंह पटेल ने अपने पुत्र संजय सिंह के रूप में अपना उत्तराधिकारी भी चुन लिया है.
Comments are closed.