Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में अनिश्चितकालिन भूख हड़ताल पर बैठे अधिवक्ताओं से दुसरी बार मिले जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप

शाहिल कुमार

https://youtu.be/iYAjt8wIjjQ

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय के लिए अनिश्चितकालिन भूख हड़ताल पर बैठे अधिवक्ताओं से जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप शुक्रवार को दूसरी बार मिले. उन्होंने अधिवक्ताओं फिर कचहरी खुलने का आश्वासन दिया.

शैलेंद्र प्रताप ने अधिवक्ताओं से कहाँ की बिहार सरकार ने अपना काम कर दिया है, जो व्यवहार न्यायालय के लिए साधन और संसाधन सरकार को उपलब्ध करना था उसको सरकार ने उपलब्ध करा दिया है, परंतु किन कारणों से व्यवहार न्यायालय की शुरुआत नहीं हो पाई है इसके कारणों को हम लोग जान रहे हैं. अभी हमारी बात जिला पदाधिकारी से हुई. उन्होंने कहा कि व्यवहार न्यायालय की शुरू कराने को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश से बात हुई है इस प्रक्रिया में कहां विलंब हो रही है. इसको हम लोग जानने की प्रयास कर रहें हैं. जिसे दुर कर जल्द से जल्द व्यवहार न्यायालय को शुरू कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार व्यवहार न्यायालय के लिए इसमें पूर्णत जो भी न्यायिक मामले हो या न्यायालय के विकास करने में साधन और संसाधन की जरूरत हो उसके साथ है. वहीं उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने 6 एकड़ जमीन व्यवहार न्यायालय के लिए अधिकृत करके संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेज दिया.

बता दें कि व्यवहार न्यायालय की स्थापना को लेकर महाराजगंज अधिवक्ता संघ 21 जनवरी से धरना प्रदर्शन पर बैठा है. वहीं धरना प्रदर्शन के बाद अधिवक्ता 29 जनवरी से भुख हड़ताल कर रहें हैं. लगातार अधिवक्ताओं के हड़ताल से अनुमंडल मुख्यालय में न्यायिक प्रक्रिया बाधित है.जिससे पुरे अनुमंडल मुख्यालय के लोगों में सरकार के प्रति रोष है.

You might also like

Comments are closed.