Abhi Bharat

सीवान : जदयू नेता निकेश चंद्र तिवारी ने जिलेवासियों से की आपसी एकता व भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता निकेश चन्द्र तिवारी ने पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सीवान जिले की सम्मानित जनता को रंगो एवं आपसी भाईचारे के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि यह त्यौहार असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. होली ही एकलौता ऐसा त्योहार है जिसमे सारे गीले-शिकवे भूलकर लोग एक दूसरे को गले लगाते हैं और लगते भी हैं. यह सामाजिक सदभाव के साथ साथ आपसी भाईचारे को अक्षुण्ण बनाये रखने का त्योहार है.

पूर्व प्रवक्ता ने शुभकामना के साथ ही लोगों से इसे शिष्टता से मनाने की अपील की और कहा कि इस त्योहार को मनाने में हुड़दंग नहीं करें और ऐसा करने वाले को भी समझाने का प्रयास कर एक मिसाल कायम करें. उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं कि यह होली समस्त सीवान वासियों के जीवन में नया सवेरा लेकर आए और उनकी जीवन खुशियों से भर दें.

बता दें कि निकेश चन्द्र तिवारी ने यह बातें शहर के टॉउन हॉल में जदयू बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान कहीं. इस अवसर पर जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुणाल आनंद, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय सिंह कुशवाहा, पार्टी नेता एवं पूर्व मुखिया जयनाथ ठाकुर, सदर प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार ठाकुर, अमितेश प्रताप सिंह, मुखिया अनिल कुमार राम सहित पार्टी के अन्य कई लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.