सीवान : 16 नवम्बर को गांधी मैदान में होगा जदयू जिला कार्यकर्त्ता सम्मलेन, तैयारियां जोरो पर
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में आगामी 16 नवम्बर को होने वाले जदयू जिला कार्यकर्त्ता सम्मलेन को लेकर सोमवार को जदयू जिला प्रवक्ता निकेश चन्द्र तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 16 नवम्बर को गाँधी मैदान में जदयू कार्यकर्ताओं का महाकुंभ लगेगा, जिसमे जिले के प्रत्येक बूथ से पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की सहभागिता होगी. उन्होने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से आगंतुक नेता हमारे कार्यकर्ताओं में नये जोश भरेंगे. साथ साथ शराब मुक्त समाज, दहेज उन्मूलन और बाल विवाह को पूर्णतः बन्द कर बिहार से पूरे देश को संदेश दे बिहार के इतिहास को पुनर्स्थापित करने का प्रयास को सफल हो, इसपर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जायेगा. हमारी सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, इसके लिये गाँव से आये कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जाएगी. प्रवक्ता निकेश तिवारी ने बताया कि इस सम्मेलन में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, पार्टी के राज्य सभा सांसद हरिवंश, बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमर नूरानी, नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत प्रभाकर यादव, पूर्व विधायक व जिला के संगठन प्रभारी मंजित कुमार सिंह के साथ साथ जिले से पार्टी के सभी विधायक एवं विधान पार्षद भाग लेंगे.
बता दें कि इसके पूर्व रविवार को भी सम्मेलन की तैयारी को लेकर जदयू जिला कार्य समिति की एक बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित हुयी. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष इन्द्रदेव सिंह पटेल ने किया. बैठक में जदयू कार्यकर्त्ता सम्मलेन के तैयारियों की समीक्षा की गयी. साथ ही उसे सफल बनाने के रणनीति भी तैयार की गयी.
बैठक को विधायक श्याम बहादुर सिंह, रमेश सिंह कुशवाहा, हेम नारायण साह, वरीय नेता अजय सिंह और जिप अध्यक्षा संगीता यादव के साथ साथ पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, मूर्तूजा अली कैसर, प्रवक्ता निकेश चंद्र तिवारी, राज्य परिषद सदस्य शम्भु प्रसाद, सैयद नजमुल होदा, विजय प्रसाद वर्मा, लाल बाबू प्रसाद, नंद लाल राम, मुन्ना सिंह, विजय सिंह कुशवाहा, मूर्तूजा अली पैगाम, अमीरुल्लाह सैफी आदि ने सम्बोधित किया. इस बैठक में आमोद प्रियदर्शी, मनोज सिंह, हर्देश्वर सिंह, रामा कान्त पाठक, रवींद्र प्रसाद, हरे राम कुशवाहा, आजाद खान, बैज नाथ महतो, सुनील ठाकुर, परमा नंद सिंह, सत्येन्द्र भारती, माधव सिंह पटेल, राकेश बिहारी सिंह, कुंज बिहारी सिंह, प्रभु नाथ साह, संजीव सिंह, बब्लू सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, अभिषेक कुमार बंटी, दिलीप गुप्ता, ललन चौधरी, निजाम खान, राज कुमार ठाकुर, जिला महासचिव लाल बाबू प्रसाद, युवा जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह व मनोज पटेल उपस्थित रहें.
Comments are closed.