सीवान : महाराजगंज में जदयू विधायक ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर एसडीओ के साथ की समीक्षा बैठक
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से चल रहें महत्वकांक्षी योजनाओं को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को जदयू विधायक हेमनारायण साह ने एसडीओ मंजीत कुमार के साथ एक बैठक की. जिसमें शहरी व ग्रामीण इलाकों में हुए कार्यो की समीक्षा की गई.
बैठक में विधायक ने अधिकारियों से केंद्र सरकार व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को शत प्रतिशत धरातल पर लाने का आह्वान करते हुए चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को गरीब आम जनता के बीच ईमानदारी पूर्वक विकास कार्यो को पहुचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना में मिली किसी भी तरह की शिकायत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वही जदयू विधायक ने अधिकारियों से शहर के मुख्य सड़क के दोनों किनारे बसे बासफोरो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले भवन के निर्माण में हो रही विलंब के सम्बंध में नपं के ईओ से विस्तृत जानकारी ली. ईओ अरविंद कुमार सिंह से नपं के तरफ से एक बोर्ड का गठन कर बासफोर के लिए आवास निर्माण के लिए प्रोसेडिंग बनाकर लाभुक बासफोरो को प्रधानमंत्री आवास योजना के किस्तो का भुगतान कर जल्द से जल्द उनके आवास निर्माण में गति लाने में को कहा गया.
बताते चलें कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 में मुख्य सड़क के किनारे 46 भुमीहिन बासफोर परिवार गुजर-बसर करते हैं. उन भुमीहिन बासफोर परिवारों को नपं ने प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत उनके स्थाई निवास व पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत कर रहा है, जिनमें 24 बासफोर परिवारों को प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत अवास निर्माण राशि के पहला व दुसरा किस्त का भुगतान किया जा चुका है. जिनका अवास निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा अन्य भुमीहिनो के लिए भी भुमी व अवास निर्माण में हो रही देरी को लेकर नपं ने अवास निर्माण की प्रकिया को लेकर प्रयासरत कर रहीं है. बैठक में बीडीओ नंदकिशोर साह, ईओ अरविंद कुमार सिंह, मनू सिंह रविन्द्र कुमार कुशवाहा, मोहम्मद अफताब व अन्य लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.