सीवान : आईटीआई के छात्र की चाकू मारकर हत्या, खेत से मिला शव

मोनू गुप्ता
सीवान में शनिवार को एक युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश बरामद हुई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव की है. मृतक की पहचान बिशनपुरा गांव निवासी बलिराम शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र और आईटीआई छात्र विकास कुमार शर्मा के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, विकास शुक्रवार की शाम अपने घर से निकला था जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. वही शनिवार की सुबह गांव के कुछ लोग शौच करने के लिए खेत की तरफ गए वहां खून से सनी विकास की लाश को पढ़ा देखा. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. विकास की पेट में चाकू मारकर हत्या की गई है.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने विकास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. ऐसी चर्चा है कि विकास की प्रेम प्रसंग में हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
Comments are closed.