Abhi Bharat

सीवान : शून्य निवेश पर नवाचार आधारित प्रशिक्षण छात्र

चमन श्रीवास्तव

सीवान प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मवि बांसोपाली में शिक्षा में शून्य निवेश पर नवाचार आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण बीईओ मो मोहिउद्दीन के निर्देशन में बतौर संकुल समन्वयक अजय कुमार के देख-रेख में प्रारंभ हुआ. बिना निवेश के जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने का बीड़ा औरोबिन्दों सोसायटी ने उठाया है. कम संसाधनों के बावजूद बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना इस प्रशिक्षण की प्राथमिकता है. सर्वशिक्षा अभियान के तहत जिले के सरकारी प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों के सभी शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण शून्य निवेश नवाचार (जीरो इनवेस्टमेंट इनोवेशन फोर एजुकेशन इनिटीटिव्स) दिया जाना सुनिश्चित है। इसकी कवायद सीवान सदर प्रखंड में 11 अप्रैल से शुरू हो चुकी है.

बता दें कि कला शिल्प से सर्वांगीण विकास, खेल-खेल में शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, अभिनव शिक्षण तकनीक, सरल अंग्रेजी अधिगम, बाल संसद, दैनिक बाल अखबार, चाइल्ड प्रोफाइल, भविष्य सृजन, कांसेप्ट मैपिंग, चित्रकथा के माध्यम से अभिनव गतिविधि आधारित 11 मुद्दों पर नवाचार हेतु प्रशिक्षण दिया गया. गौरतलब है कि शनिवार को संकुलाधीन प्रारंभिक विद्यालयों के तकरीबन पचास फीसदी प्रधानाध्यापक समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अभिनव गतिविधियों में प्रतिभाग कर अपने अनुभवों का साझा किया. वहीं शेष प्रशिक्षु गुरु जी आज नवाचार का गुर सीखेंगे. मास्टर ट्रेनर मनीष जयसवाल ने प्रशिक्षण की महत्ता पर बिंदुवार प्रकाश डाला. उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित गुरु जी को बताया कि बिना खर्च भी नवाचार के माध्यम से शिक्षा में बेहतर व गुणात्मक परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं.

मौके पर बीआरपी संजय पर्वत व केआरपी विश्वमोहन कुमार सिंह सहित ब्रजभूषण यादव, कलावती देवी, पुष्पलता देवी, अन्नू रानी,हेनरी जोसेफ, संध्या भारती, इन्दु कुमारी, अखिलेश्वर कुमार, राजेश प्रसाद, सुफिया आरा, दयानन्द सिंह,जीतेन्द्र कुमार, ईरशाद हसन, पंकज कुशवाहा, विनय कुमार, धिरेन्द्र कुमार, चिन्ता कुमारी, अंशु कुमारी, ममता कुमारी, संजू कुमारी, अनिता कुमारी, कन्हैयालाल बैठा, प्रताप कुमार, गिरीश कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानचन्द कुमार रजक, रीता कुमारी, राजेश प्रसाद आदि  मौजूद है.

You might also like

Comments are closed.