Abhi Bharat

बेगूसराय : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने निकाला प्रतिरोध मार्च

पिंकल कुमार

बेगूसराय में बुधवार को बढ़ते अपराध, सांप्रदायिक हिंसा और खाद सुरक्षा कार्ड बनवाने में व्याप्त धांधली के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय कार्यनन्द भवन से प्रतिरोध मार्च निकाला गया. अंचल और शहर परिषद बेगूसराय व एआईएसएफ की ओर से पटेल चौक मुख्य बाजार थाना चौक कचहरी चौक होते हुए कैंटीन चौक पर पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गयी.

सभा की अध्यक्षता अनिल कुमार अंजान ने की. सभा को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य बेगूसराय अंचल मंत्री अनिल कुमार अंजान ने कहा कि आज बेगूसराय जिला सहित पूरा बिहार रक्त रंजित है. हत्या लूट एवं अपहरण की घटना से सब के सब त्रस्त हैं. सुशासन और कानून की राज अगर इसे कहा जाए तो फिर जंगलराज किस राज्य को कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि इसी तरह जयपुर राजस्थान के अंदर बंगाल के मजदूर अफरजुल को बुरी तरह घायल कर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया गया. साथ ही इसका वीडियो वायरल भी किया गया. यह सब लव जिहाद और पद्मावती के नाम पर किया जा रहा है. एआईएसएफ के राज उपाध्यक्ष आमीन हमजा ने कहा कि जयपुर के न्यायालय पर तिरंगा झंडा उतारकर भगवा झंडा फहराना जघन्य अपराध और देशद्रोह की पहचान है. ऐसे लोगों पर अगर सरकार चुप है तो यह देश के लिए शर्मनाक है. वहीं एआईएसएफ जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि शैक्षणिक परिसर में लगातार उचक्कों की बढ़ोतरी के कारण लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और फॉर्म भरने, नामांकन के लिए आए छात्रों के साथ मारपीट निंदनीय है. जिसकी सूचना लगातार जिला प्रशासन को दी जाती है. लेकिन, ठोस कार्रवाई नहीं होती है. जिसका एआईएसएफ जिला परिषद प्रशासन को आगाह करते हुए कहता है कि इस संदर्भ में जल्द से जल्द कोई ठोस पहल नहीं लिया गया तो संगठन उग्र आंदोलन की ओर बढ़ेगा. एआईवाईएफ के जिला सचिव रूपक कुमार ने कहा कि अपराध की जड़ में बेरोजगारी है जिसे दूर कर अपराध पर काबू पाया जा सकता है. शहर मंत्री रामागार सिंह ने कहा कि खाद्य सुरक्षा गारंटी कानून की धज्जियां उड़ाकर कमरतोड़ महंगाई बढाई जा रही है. जिसे आम जन सहन नहीं करेगा और सड़कों पर आने को मजबूर होगा.

सभा को राज नारायण राय, राम कल्याण सिंह, विशुन देव सिंह, किशोर कुमार, एआईएसएफ जिला सचिव सिंहमा, शाखा मंत्री निशाकर कुमार, गौरव कुमार, शंभू देवा, सत्यनारायण, नंदजी, सदरे आलम, काशिफ रजा व भुनेश्वर झा ने भी संबोधित किया.

You might also like

Comments are closed.