Abhi Bharat

सीवान : स्वतंत्रता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूप रेखा तय

दीपक कुमार

सीवान में स्वतंत्रता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को उप विकास आयुक्त सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई.

बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गई और यह निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त की संध्या 5 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी जो तीन घण्टे तक चलेगा. वहीं कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बसंतपुर द्वारा जल जीवन हरियाली पर लघु नाटक, विज्ञानंन्द केंद्रीय विद्यालय, चनौर द्वारा कव्वाली, नवोदय विद्यालय द्वारा गुजरात के गरबा डांस, नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स (नटपा) द्वारा देशभक्ति गीत पर कथक और कथकली मिक्स नृत्य, शिष्या पब्लिक स्कूल द्वारा देश भक्ति गीत, ए आर एकेडमी द्वारा भांगड़ा नृत्य / पुलवामा देशभक्ति नृत्य और गीत, सिमो डांस एकेडमी द्वारा कथक ग्रुप डांस, कलानिकेतन द्वारा कृषि आधारित भोजपुरी गीत, इप्टा द्वारा पर्यावरण पर एकांकी, केंद्रीय विद्यालय द्वारा देश भक्ति गीत नृत्य, थिरकन डांस द्वारा देशभक्ति नृत्य और वाराणसी के कलाकार गोलू द्वारा कथक नृत्य पेश किए जाने का प्रस्ताव दिया गया. जिसकी स्क्रीनिंग टेस्ट 13 अगस्त को टाउन हॉल में 10 बजे दिन से होगी.

बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, पूर्व डीपीआरओ अमलेंदु कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, डीपीओ शिक्षा, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य, राम जी बाबू, सहायक शिक्षक विजय कुमार, मो इजहार, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, निरंजन कुमार एवं पल्लवी गिरी सहित सभी विद्यालयों और संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.