Abhi Bharat

सीवान : एसपी सौरव कुमार शाह ने किया पुलिस अस्पताल का उद्घाटन

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में पुलिस के जवानों के लिए एक अच्छी खबर है. यहाँ अब पुलिस के जवानो को बीमार पड़ने पर सदर अस्पताल या किसी अन्य चिकित्सक के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि उनका इलाज उनके खुद के अस्पताल में होगा या फिर उनके थाने पर ही जाकर चिकित्सक उनका इलाज करेगें. इसके लिए शुक्रवार को पुलिस अस्पताल का शुभारम्भ किया गया.

सीवान के पुलिस मैदान में बने इस पुलिस अस्पताल का सीवान के एसपी सौरव कुमार शाह और एएसपी कार्तिकेय शर्मा के साथ साथ सिविल सर्जन शिवचंद्र झा ने सयुंक्त रूप से उद्घाटन किया. इस मौके पर एसपी सौरव कुमार शाह ने बताया कि पुलिस लाइन स्थित इस पुलिस अस्पताल में प्राथमिक उपचार से लेकर छोटी मोटी  सभी बिमारियों का इलाज होगा. जिसका लाभी सभी पुलिस कर्मी ले सकेगें. वहीं उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में डीएसपी रैंक के एक मोबाइल चिकित्सक की भी व्यवस्था की गयी है. जो सभी थानों में घूम घूमकर बीमार और मरीज पुलिस कर्मियों का इलाज करेगें.

इस अवसर पर पुलिस अस्पताल परिसर में वृक्ष रोपण का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. जहाँ एसपी सौरव कुमार शाह और एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने अपने हाथो से पौधा लगाया. मौके पर नगर थाना और मुफस्सिल थाना सहित पुलिस लाइन के सैकड़ों पुलिस कर्मी मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.