सीवान : महाराजगंज में सिविल कोर्ट की मांग को लेकर अनसन कर रहे अधिवक्ताओं के समर्थन में बुधवार को काला बिल्ला लगाएंगे मुख्यालय के वकील
राहुल कुमार सोनी
सीवान में सोमवार को युवा स्नातक अधिवक्ता भवन में अधिवक्ता संघर्ष समिती की एक बैठक आहूत की गई. इस बैठक की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने किया. बैठक में सर्वसहमति से महाराजगंज के आन्दोलनरत अधिवक्ताओ को समर्थन दिया गया तथा इस आंदोलन को और तेज़ तथा प्रभावी बनाने पर बल दिया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ता सतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि महाराजगंज के अधिवक्ताओं की महाराजगंज अनुमंडल के अनुमंडलीय न्यायालय के स्थानांतरण की मांग जाएज़ एवं न्यायोचित है. अधिवक्ता सावित्री कुमारी ने कहा कि न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका को इसे गंभीरता से लेना चाहिये. संतोष पाण्डेय ने बताया कि लंबी अवधी से चल रहे इस आंदोलन से न्यायाचको को न्याय नहीं मिल पा रहा है. जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिये. समाजसेवी अम्बरीष कश्यप ने इस आंदोलन को समाज के हित में बताते हुए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा सरकर से आग्रह किया कि महाराजगंज की जाएज़ मांग को नाकारा नहीं जा सकता और इसलिए आरपार की लड़ाई में भी सहयोग देने का वचन दिया. वहीं अरविन्द और चंद्रशेखर ने अधिवक्ताओ को एकजुट होकर इस आंदोलन को निर्णायक और स्थाई निदान हेतु आंदोलन को धारदार बनाने पर बल दिया.
अंत में सभाध्यक्ष ने कहा कि अगली कड़ी में 13 फरवरी को सीवान के अधिवक्तागण काला बिल्ला लगाकर सरकार की उदासीनता का शांतिपूर्वक विरोध करेगे.
Comments are closed.