Abhi Bharat

सीवान : फेरी व कबाड़ी वालों के नाम पर बैंक में खाता खोलकर लाखों रुपये का ट्रांजेक्शन किये जाने का मामला उजागर

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में आस्था के नाम पर फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. घटना जिले के असांव थाना क्षेत्र के सहसरांव परसाहा टोला की है. जहां नवतन थाना क्षेत्र हंसुआ गांव निवासी एक फेरी वाले को तन्त्र मन्त्र और झाड़ फूंक के नाम पर पहले एक महिला ने भ्रमित किया और बाद में उसके बेटे व पति ने मिलकर साइबर क्राइम की घटना को अंजाम दिया.

बताया जाता है कि नवतन थाना क्षेत्र के हंसुआ निवासी फेरी कर कपड़ा बेचने वाले विनोद सोनी पिछले वर्ष असांव के परसाहा टोला में कपड़ा बेचने गया था जहां पेट दर्द की शिकायत पर उसने वहां झाड़ फंक करने वाली तांत्रिक ज्ञानती देवी से अपना इलाज कराया और उसके बाद वह ज्ञानती देवी की शक्ति का मुरीद हो गया और अक्सर उसके घर आने जाने लगा. इस बीच ज्ञानती देवी के बेटे पंकज कुमार यादव ने एक दिन विनोद से अपने पिता ब्यास यादव को जीवन बीमा एजेंट बताते हुए बैंक में खाता खोलने की बात कही. पंकज ने कहा कि खाता खोलने पर फ्री में इंसयोरेन्स और चार लाख रुपया भी मिलेगा. जिसके बाद विनोद ने खुद और कबाड़ का काम करने वाले अपने दो भाइयों छट्ठू सोनी, अर्जुन सोनी और भाभी सिमा सोनी का भी खाता खुलवाया.

खाता खोलने के बाद पंकज ने चारों का पासबुक औऱ एटीएम कार्ड अपने पास ही रख लिया. एक साल बाद विनोद ने पंकज से पासबुक लेकर उन्हें अपडेट कराया तो मालूम हुआ कि चारों खातों में एक साल के अंदर लाखो रूप्योत्रज ट्रांजेक्शन हुआ है. जिस सम्बन्ध में जब विनोद ने पंकज से बात की तो उसने विनोद और उसके सभी भाईयों को अपनी मां की तन्त्र साधना व गुंडो की सहायता से जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया.

घटना के बाद से तीनो भाई काफी डरे हुए व परेशान हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उनके खातों में विदेश से हवाला के मार्फ़त रूपया मंगवा कर कारोबार करता था. फिलहाल पुल्स मामले की छानबीन में जुट गई है.

You might also like

Comments are closed.