सीवान : वाराणसी रेल मंडल की बैठक में सांसद ओमप्रकाश यादव ने उठाया मैरवा, जीरादेई और दरौंदा स्टेशन का मुद्दा
अभिषेक श्रीवास्तव (प्रधान संपादक)
सीवान के सांसद ओम प्रकाश यादव ने रेलवे वाराणसी मंडल में आयोजित संसद सदस्यों की बैठक में मैरवा, जीरादेई व दरौंदा स्टेशन के विकास का मुद्दा प्रमुखता से उठाया.
बता दें कि सांसद ने मैरवा स्टेशन पर यात्रियों की लंबे समय से प्रतिक्षारत कई मांगों को उठाया है. जिसमें मैरवा स्टेशन पर पेयजल की समस्या, स्टेशन पर पानी टंकी की समस्या का समाधान, प्रथम श्रेणी प्रतिक्षालय का बंद रहना, स्टेशन की आय अधिक होने के बाद भी कई अन्य ट्रेनों का ठहराव नहीं होना शामिल रहे. छपरा मथुरा, चंडिगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस और आम्रपाली एक्सप्रेस के ठहराव की मांग भी लंबे समय से की जा रही है. उन्होंने कहा कि मैरवा स्टेशन के आरक्षण काउंटर का समय विस्तार करना कर पूरे दिन खोलने की मांग अतिआवश्यक है. स्टेशन परिसर मे पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. वहीं जीरादेई स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधाओं की मांग को भी सांसद ने प्रमुखता से बैठक मे उठाया. जिनमें स्टेशन परिसर मे पेयजल की समस्या, प्रकाश की उचित व्यवस्था, आरक्षण काउंटर की नियमित व्यवस्था और गोरखपुर इंटरसिटी की नियमित ठहराव शामिल रहे. सांसद ओमप्रकाश यादव ने दरौंदा स्टेशन पर पेयजल एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था पर रेल मंत्रालय से शीध्र पहल करने का भी अनुरोध किया.
वहीं सांसद ने दरौंदा स्टेशन के समीप उजाय गांव में पहले से ढाला के निर्माण हेतु पूर्व के अनुरोध पर काम शुरु करने की बात भी कही. वहीं उन्होंने कहा कि सीवान जंक्शन में सिसवन ढाला पर आरओबी निर्माण कार्य शुरू करने हेतु आवश्यक औपचारिकता पूरी करने जल्द से जल्द इस बहुप्रतिक्षित जनकार्य को पूर्ण किया जाए. सीवान जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो व तीन पर शौचालय निर्माण किया जाए. इस यात्री सुविधाओं की यहां अविलंब जरुरत है। विद्यार्थियों व मरिजों की सहूलियत की दृष्टि से सीवान से वाराणसी के लिए इंटरसिटी ट्रेन चलाये जाने की आवश्यकता है.
वहीं महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने सांसद द्वारा उठाये गए इन सवालों और मांगों की दिशा में जल्द से जल्द सकारात्मक कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया. सांसद की मांगों पर मंत्रालय की ओर से भी शीघ्र हीं व्यापक पहल करने की बात कही गई है.
गौरतलब है कि रेल मंडल वाराणसी की सांसदों की इस बैठक मे सलेमपूर के सांसद रविंद्र कुशवाहा, मऊ के सांसद हरिनारायण राजभर, फुलपूर के नागेन्द्र सिंह पटेल, इलाहाबाद सांसद श्यामाचरण गुप्ता व अन्य संसदीय क्षेत्रों के गणमान्य सांसद उपस्थिथत रहे. बैठक मे रेलवे की ओर से महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, सभी जोनों के वरिष्ठ व अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही.
Comments are closed.