Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में तेजस्वी यादव ने रणधीर सिंह के लिए की जनसभा

शाहिल कुमार

https://youtu.be/3odepfTwC6A

सीवान के महाराजगंज में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अनुमंडल मुख्यालय स्थित आरबीजीआर कालेज के प्रांगण में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जहां वे केन्द्र के नरेंद्र मोदी और राज्य के नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर बरसे.

अपने भाषण में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पिता लालू यादव को एक साजिश के तहत फंसाया गया है और ऐसा इसलिए किया गया है ताकि उनके पिता आज अगर बाहर रहते तो संविधान और आरक्षण के साथ छेड़छाड़ करने की किसी की हिम्मत नहीं होती. तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए कहा देश और संविधान को बचाने के लिए केन्द्र के हवा हवाई सरकार को हटाना जरूरी है. मोदी सरकार देश को बर्बाद करना चाहती है. उन्होंने अपने पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि जनता की अदालत में हम हैं और जनता की अदालत में ना तारीख होती है, ना मुकदमा होता है, सीधा फैसला सुनाया जाता है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने राज्य के नीतीश कुमार को मौका परस्त बताते हुए कहा की पलटु चाचा पीठ में छुड़ा मारने का काम करते हैं. कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे पर भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे और भाजपा से हाथ मिला बिहार की जनता को दिए हुए महागठबंधन की सरकार को धोखा देने का काम किए है. अब बिहार की जनता उनके पीठ में मारे हुए छुरे का जवाब आगामी लोकसभा चुनाव में देंगी. उन्होंने बिहार में शराब बंदी पर तंज कसते हुए चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी केवल फाइलों पर है शराब की होम डिलीवरी सभी जगह खुलेआम हो रही है. सभा में तेजस्वी यादव ने महाराजगंज लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी व पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह को लोकसभा से जिताने की अपील करते हुए लोगों से जीत का आशीर्वाद माँग.

सभा को राज्यसभा सदस्य मनोज झां, प्रखंड अध्यक्ष श्यामदेव राय, प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार गुप्ता, जिला महासचिव अमरेंद्र कुमार राठौर, पशुपति सिह,अखिलेश सिह,प्रतिमा कुशवाहा, पुर्व जिला पार्षद अजय माझी, जिला पार्षद चन्दिका राम, राज किशोर गुप्ता कमख्या नरायण सिह,सुभाष सिह, राजनारायण सिह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पशुराम सिह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र पाडेय, शक्तिशरण प्रसाद, रेणु देवी आदि ने संबोधित किया.

You might also like

Comments are closed.