सीवान : महाराजगंज में बंगाल पुलिस ने रूपये गबन मामले में दो बैंककर्मियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज में बंगाल से आई पुलिस की टीम ने सोमवार को शहर के नया बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. जहाँ से पुलिस ने बंगाल के चितपुर थाने में 30 लाख रूपये के गबन के मामले में दोनों बैंककर्मी को पहले हिरासत में लेकर पुछताछ की बाद में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
गिरफ्तार दोनों बैंककर्मी अमरकांत कुमार यादव और इरफान अली को स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को सीवान मुख्य न्यायिक दड़ाधिकारी के कोर्ट में पेशी के लिए भेज दिया. जहां से बंगाल पुलिस बैककर्मियों को न्यायालय से ट्रांजिट रिंमाड की मांग कर बंगाल लेकर जाने की इजाजत लेगी.
इस संबंध में बंगाल पुलिस के एसआई कल्याण देवनाथ ने बताया कि बैक के खाते से रूपये के गबन के मामले में गिरफ्तार दोनों बैककर्मियों के आईडी का उपयोग हेराफेरी के मामले में किया गया है. इस गिरोह में अन्य कई लोग शामिल है जिनक अन्य राज्यों से भी तार जुड़े हुए हैं, जो एक तरह से अंतरराज्यीय गिरोह बना ग्राहकों के खाते से रूपये का गबन करने का कार्य करते हैं. इस गिरोह में बिहार, बंगाल, असम और महाराष्ट्र से भी कई सरगना इसमें संलिप्त हैं. जिनमें से अभी तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा इसमें संलिप्त अन्य लोगों को भी पुलिस गुप्त रूप से तलाश कर रहीं है.
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के बैंक आफ बड़ौदा के शाखा में कार्यरत दोनों गिरफ्तार बैंककर्मी अमरकांत कुमार यादव वैशाली जिले के है जबकि इरफान अली पटना दिघा के निवासी है. दोनों बैंककर्मी पर पश्चिम बंगाल के चितपुर थाना स्थित पाईक पाड़ा के ब्रांच मैनेजर के आवेदन पर चितपुर थाने में धारा 420,467, 471,129(बी), 419 आइपीसी के तहत कांड संख्या 200/19 प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसमें पुलिस को इन दोनों बैंक कर्मियों की तलाश थी. इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक मो आजाद ने बताया कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से बंगाल पुलिस ने बैंक से दो कर्मियों को गिरफ्तार कर ले गई है. परंतु बैंककर्मीयों को किस मामले में गिरफ्तारी हुई है जिसकी जानकारी मुझे नहीं है. गिरफ्तार बैंककर्मीयों के बारे में मैंने अपने वरीय पदाधिकारीयों को सुचित कर दिया हूँ.
Comments are closed.