सीवान : जीरादेई के जामापुर में कृष्णमोहन फाउंडेशन की ओर से हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
नागेन्द्र तिवारी
सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के जामापुर ग्राम में शनिवाार को कृष्णमोहन फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसके तहत फाउंडेशन के संरक्षक व भूतपूर्व प्राचार्य कृष्णमोहन मिश्र ने शनिवार को तीन सौ पौधों का लगाय.
वृक्षारोपण करने के बाद उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए वृक्षों का होना नितांत आवश्यक है. पेड़ नहीं होंगे तो वातावरण का प्रदूषण सांसों में जहर घोल देगा. उन्होंने लोगों से कहा कि पेड़ों के महत्व को समझने और बढ़चढ़ कर पौधरोपण करने की जरूरत है. प्रकृति के सानिध्य का सुख समझें और अपने आसपास छोटे पौधें या बड़े वृक्ष लगाएं. धरती की हरियाली बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हो तथा लगे हुए पेड़-पौधों का अस्तित्व बनाए रखने का प्रण ले सहयोग करें. अपने या बच्चों के जन्मदिन हो या कोई भी यादगार क्षण पेड़ लगाकर उन यादों को चिरस्थायी बनाएं. उन्होंने कहा कि दो साल पहले जब मैं सेवानिवृत्त हुआ तो मैंने उसी समय संकल्प लिया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए कुछ करूंगा. पिछले दो साल में हमारे द्वारा डेढ़ हजार पौधों का वृक्षारोपण किया है.
वृक्षारोपण के समय नेमत अली, नरेश चौहान, बाला कृष्ण मिश्र, भूपेंद्र मिश्र, प्रेम चौहान, राधे चौहान, सुनर चौहान व मौजम मियां के साथ साथ जामापुर गांव के कई लोग मौजूद रहें.
Comments are closed.