सीवान : भाजपा पिछड़ा मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुयी. बैठक की अध्यक्षता भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने की. वहीं बैठक में भाजपा नेता जितेन्द्र स्वामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया.
बैठक में पिछड़ा मोर्चा की सीवान जिला इकाई को मजबूत करने और संगठन व सरकार के कार्यो का वर्णन किया गया. इस अवसर प्र पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा कि सीवान जिले में भाजपा पिछड़ा मोर्चा की यह पहली और विशेष बैठक है. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से विकास और संगठन को कैसे मजबूत बनाई जाए इस पर चर्चा की गयी. साथ ही बिहार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कार्यों पर प्रकाश डाला.
बैठक में पूर्व जिला परिषद्न अध्यक्ष व भाजपा नेता नन्द प्रसाद चौहान, प्रदीप कुमार रोज, नरेन्द्र यादव जिला मीडिया प्रभारी पिछड़ा मोर्चा, विकास यादव उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा, धुरेन्द्र यादव उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा, मिथिलेश यादव, कृष्ण मोहन यादव मंडल अध्यक्ष दरौली, संदीप तुरहा महामंत्री, पवन यादव मंडल अध्यक्ष आंदर सहित कई गणमान्य कार्यकर्ता और नेतागण उपस्थित रहें.
Comments are closed.