Abhi Bharat

सीवान : पचरुखी हाई स्कूल में हंगामा

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के पचरुखी प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी स्मारक विद्या मंदिर हाई स्कूल में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामा करने वाले कोई और नहीं और नहीं विद्यालय में पढने वाले छात्र-छात्राएं ही थे. जिनका आरोप था कि विद्यालय प्रशासन द्वारा उनसे प्रैक्टिकल की कॉपी जमा करने के लिए अवैध तरीके से राशि की वसूली की जा रही है.

बताया जाता है कि मंगलवार को विद्यालय में प्रैक्टिकल की कॉपी जमा करने पहुंचे कुछ छात्रो से कॉपी जमा करने और प्रायोगिक परीक्षा में नम्बर देने के नाम पर प्रति छात्र दो-दो सौ रुपये की मांग की गयी. जिसके बाद छात्र नाराज हो गये और हंगामा करने लगे. छात्रो का रोप था कि विद्यालय प्रशासन द्वारा शुरू से वहां मनमाने तरीके से छात्रों से अवैध वसूली की जाती है.

वहीं छात्रों के हंगामे की खबर सुनकर जब वहां के स्थानीय दो पत्रकार समाचार कवरेज करने पहुंचे तो विद्यालय के प्रधानध्यापक ने दोनों पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए विद्यालय से बाहर निकलने को कहा. जिसके बाद प्रदर्शनकारी छात्र और उग्र हो गये और पत्रकारों के साथ बदसलूकी को लेकर हंगामा करने लगे. वहीं विद्यालय प्रशासन की माने तो समाचार कवरेज करने पहुंचे एक स्थानीय पत्रकार द्वारा विद्यालय के छात्रो को हंगामा करने के लिए उकसाया जा रहा था. जिससे मना किये जाने पर पत्रकार ने दुर्व्यवहार करने की बाते फैला दी. हालाकि अभी तक इस सम्बन्ध में किसी भी पक्ष द्वारा थाना या शिक्षा विभाग में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी है.

 

You might also like

Comments are closed.